Advertisement

Rajasthan Ankita in Borewell: काम आई लोगों की दुआ! बोरवेल से सकुशल निकाली गई मासूम

जयपुर. राजस्थान के दौसा से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहाँ एक साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी. ये घटना दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड के जस्सापाड़ा गांव की बताई जा रही है जहां पर अंकिता गुर्जर नाम की मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी था. […]

Advertisement
Rajasthan Ankita in Borewell: काम आई लोगों की दुआ! बोरवेल से सकुशल निकाली गई मासूम
  • September 15, 2022 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर. राजस्थान के दौसा से एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहाँ एक साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी. ये घटना दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड के जस्सापाड़ा गांव की बताई जा रही है जहां पर अंकिता गुर्जर नाम की मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी था. हालांकि, अब इस बच्ची को सकुशल बोरवेल से बचाकर बाहर निकाला जा चुका है. बता दें यह बच्ची खेलते खेलते बोरवेल में गिरी है, लेकिन जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी लगी, उन्होंने तत्काल प्रशासन को सूचना दी जिसके बाद मौके पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर भेजे गए ताकि बच्ची को बचाया जा सके. अब रेस्क्यू ऑपरेशन में अंकिता को बचा लिया गया है.

बता दें प्रशासन ने बच्ची को बचाने के लिए जयपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया था. बताया जा रहा है कि यह बोरवेल बहुत साल पुराना है और कच्चा है. यह बोरवेल करीब 200 फ़ीट गहरा बताया जा रहा है, बच्ची का नाम अंकिता है और वो एक साल की है, अंकिता घंटों तक 60-70 फीट की गहराई पर अटकी रही और ज़िन्दगी और मौत की लड़ाई लड़ रही. फिलहाल पुलिस और प्रशासन की कोशिश है कि बोरवेल में गिरी बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया है, घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, मौके पर मेडिकल टीम भी तैनात कर दी गई थीऔर बच्ची को पाइप के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही थी. बच्ची की निगरानी के लिए बोरवेल में सीसीटीवी लगाया गया था.

गौरतलब है, इससे पहले छत्तीसगढ़ के एक दस साल के बच्चे के बोरवेल में फंसने की खबर आई थी, हालांकि उसे तीन दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचा लिया गया था.

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement