Advertisement

विक्रम-वेधा: 100 देशों में रिलीज होगी फिल्म, मेकर्स ने की खास तैयारियां

मुंबई: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इस फिल्म में एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। जबकि सैफ अली खान एक पुलिस आधिकारी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है ये फिल्म इस महीने के […]

Advertisement
विक्रम-वेधा: 100 देशों में रिलीज होगी फिल्म, मेकर्स ने की खास तैयारियां
  • September 15, 2022 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इस फिल्म में एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। जबकि सैफ अली खान एक पुलिस आधिकारी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है ये फिल्म इस महीने के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को देख फैंस दोनों के अभिनय की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। विक्रम वेधा के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के बीच दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है।
फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। जी हाँ! सैफ और ऋतिक की इस फिल्म को दुनिया भर में 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा, जो कि अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनने वाली है।

फिल्म रिलीज को लेकर मेकर्स का फैसला

बता दें कि विक्रम वेधा के मेकर्स इस फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करने का विचार बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम वेधा भारत के अलावा नॉर्थ अमेरिका, यूके, मिडिल ईस्ट, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे बड़े देशों में सेम डेट पर रिलीज होगी। इसके अलावा यूरोप के 22 और अफ्रीका के 27 देशों में फिल्म को रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि मेकर्स इस फिल्म को जापान, रूस, इजरायल, लैटिन अमेरिका जैसे देशों में भी रिलीज करने वाले हैं, जहां पर भारतीय फिल्में ज्यादातर सिनेमाघरों का हिस्सा नहीं होती है।

विक्रम वेधा लुक

आपको बता दें, विक्रम वेधा के इस टीजर में ऋतिक रोशन कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को कई फाइट सीन्स देखने को मिल सकते हैं। उनकी ये फिल्म अगले महीने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम की साउथ सुपरहिट फिल्म का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। जबकि रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आएंगे।

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Advertisement