19 साल पुराने कबूतरबाजी के मामले में सिंगर Daler Mehandi को जमानत

नई दिल्ली. Daler Mehandi: 19 साल पुराने कबूरतारबाज़ी के मामले में आखिरकार दलेर मेहँदी को जमानत मिल ही गई, बता दें गायक दलेर मेहँदी को कबूतरबाज़ी के मामले में उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई गई थी, लेकिन उन्हें जमानत मिल गया है. मानव तस्करी मामले में पाए गए दोषी इस मामले में सुनवाई के […]

Advertisement
19 साल पुराने कबूतरबाजी के मामले में सिंगर Daler Mehandi को जमानत

Aanchal Pandey

  • September 15, 2022 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Daler Mehandi: 19 साल पुराने कबूरतारबाज़ी के मामले में आखिरकार दलेर मेहँदी को जमानत मिल ही गई, बता दें गायक दलेर मेहँदी को कबूतरबाज़ी के मामले में उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई गई थी, लेकिन उन्हें जमानत मिल गया है.

मानव तस्करी मामले में पाए गए दोषी

इस मामले में सुनवाई के दौरान पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी को दोषी करार करते हुए उन्हें दो साल की सज़ा सुनाई था, बता दें यह साल 2003 का कबूतरबाजी का मामला है, मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे. पटियाला कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद अदालत में दलेर मेंहदी को गिरफ्तार किया गया था.

क्या है मामला?

2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ एक केस केस दर्ज हुआ था, उनपर लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने का आरोप लगाया गया था. कहा गया कि ऐसा करने के लिए दलेर मेहंदी ने लोगों से अच्छी ख़ास रकम भी वसूली थी. 1998 और 1999 के दौरान दलेर मेहंदी ने कम से कम 10 लोगों को अवैध रुप से सेन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी भेजा था, इसके बाद दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह के खिलाफ केस किया गया था. केस दर्ज होने के बाद दोनों भाईयों के खिलाफ तकरीबन 35 से ज्यादा शिकायतें सामने आई थीं.

दोनों भाई लोगों को विदेश ले जाने के लिए पैसेज मनी के तौर पर 1 करोड़ रूपये वसूलते थे, लेकिन लोगों की शिकायतों के मुताबिक, डील ये कभी मच्योर नहीं हुई और उन्हें उनका पैसा नहीं मिला. 2006 में दिल्ली के कनॉट प्लेस में उनके ऑफिस पर छापा मारा गया था, जहां से केस फाइल के दस्तावेज और पैसेज मनी भी बरामद की गई थी.

 

लखीमपुर कांड: जुनैद, सुहैल, आरिफ समेत सभी 6 आरोपी गिरफ्तार, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Tags

Advertisement