Vastu Tips: वास्तु जानकारों की मानें तो हमारे घर में रखी हर चीज कहीं न कहीं आपके जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. इसी तरह से वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें आपको भूलकर भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए। लेकिन बहुत बार हमें वास्तु के बारे […]
Vastu Tips: वास्तु जानकारों की मानें तो हमारे घर में रखी हर चीज कहीं न कहीं आपके जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. इसी तरह से वास्तु शास्त्र में कुछ पौधों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें आपको भूलकर भी अपने घर में नहीं लगाना चाहिए। लेकिन बहुत बार हमें वास्तु के बारे में ज्यादा सटीक जानकारी नहीं होती और इसी के अभाव में हम अपने घर में कोई सा भी पौधा लगा लेते हैं. मालूम हो कि अनजाने में ही सही लेकिन कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जो शर्तिया आपकी बर्बादी का कारण बन सकते हैं.
वास्तु के मुताबिक, घर में लगे कुछ अशुभ पौधे ऐसे होते हैं जो आपके जीवन में तनाव पैदा कर सकते हैं. इतना ही इन पौधों के नकारात्मक प्रभाव आपको कर्ज में भी डुबो देते हैं या फिर बदकिस्मती का कारण बनते हैं. ऐसे में वास्तु के कुछ नियमों ( Vastu Tips) के मानने मात्र से ही आपके घर में दुःख का निवारण हो सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही पौधों के बारे में जो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करते हैं और आपके जीवन की तरक्की में बाधा उत्पन्न करते हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के अंदर व आसपास के स्थान पर कांटेदार पौधे लगाने से सख्त मना किया गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस तरह के पौधे आपके घर एवं परिवार में तनाव का माहौल पैदा करते हैं. इतना ही नहीं, कांटेदार पौधे लगाने से आपके आसपास लोगों के साथ भी आपसी मतभेद व तनाव बढ़ने लगता है. इसलिए आप कैक्टस आदि के पौधों को अपने घर में लगाने से परहेज करें।
वास्तु के मुताबिक घर में लगे बेर के पौधे से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसके चलते आपके परिवार की सुख-शांति भंग हो सकती है. बेर के पौधे से आपके जीवन की तरक्की में कई तरह की परेशानियां आने होने लगती हैं. बेरी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इसे घर में लगाने से घर में दरिद्रता आती है.
वास्तु जानकारों का मानना है कि घर के आंगन में खजूर का पेड़ लगाना भी काफी अशुभ माना जाता है. कई बार लोग घर के बालकॉनी आदि में खजूर का पौधा इसलिए लगा लेते हैं क्योंकि ये दिखने में बेहद सुंदर होता है. लेकिन इससे आपके परिवार में कर्ज बढ़ता है. इसके दुष्प्रभाव से खर्चे भी बढ़ते हैं और पैसा भी हाथ से पानी की तरह बहने लगता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)