Share market Crash : शेयर बाजार में खुलते ही गिरा Sensex, निफ़्टी 279 अंक

नई दिल्ली. Share market Crash: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही थी जहा निफ़्टी मंगलवार के दिन 18000 के ऊपर पहुंच कर बंद हुआ वही सेंसेक्स 60500 के ऊपर बंद हुआ, अप्रैल 2022 के बाद निफ़्टी और सेंसेक्स ने ये आकड़े छुए है आज के गिरावट का अनुमान […]

Advertisement
Share market Crash : शेयर बाजार में खुलते ही गिरा Sensex, निफ़्टी 279 अंक

Aanchal Pandey

  • September 14, 2022 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Share market Crash: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही थी जहा निफ़्टी मंगलवार के दिन 18000 के ऊपर पहुंच कर बंद हुआ वही सेंसेक्स 60500 के ऊपर बंद हुआ, अप्रैल 2022 के बाद निफ़्टी और सेंसेक्स ने ये आकड़े छुए है

आज के गिरावट का अनुमान अमेरिकी बाजार में आयी भारी बिकवाली से लगाया जा सकता था क्योकि अमेरिका में महंगाई के आकड़े आये जो अनुमान के मुताबिक नहीं थे इसके बाद अमेरिका के साथ साथ दुनिया भर के बाज़ारो में भारी गिरावट देखने को मिली।

अमेरिका में महंगाई के आंकड़े

इस एक आंकड़े ने पुरे दुनिया भर के बाजार में उथल पुथल मचा दिया है, अमेरिका में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से अगस्त की खुदरा महंगाई । 8.3 फीसदी पर रही जो अनुमान के मुताबिक से अधिक थी जानकारों के मुताबिक महंगाई दर 8.1 फीसदी तक रहने की उम्मीद थी , अमेरिकी बाजार में फ़ूड एवं एनर्जी आइटम्स के दाम में काफी उतार चढ़ाव देखी जा रही है इसी कारण से खुदरा महंगाई दर में तेज़ी देखी जा रही है।
जैसे जैसे दोपहर का कारोबार शुरू हुआ निफ़्टी और सेंसेक्स में धीरे धीरे निचले अस्तर से रिकवरी देखने को मिली , निफ़्टी दिन के ऊपरी अस्तर 18091 पर पहुंच गया वही सेंसेक्स 60649 अंक पर पहुंच कर दिन के ऊपरी अस्तर को छुआ.

निफ़्टी और सेंसेक्स बंद हुए गिरावट के साथ

बजार में कारोबार बंद हुआ निफ़्टी में 66 अंक के साथ एवं सेंसेक्स में 224 अंक के साथ बंद होते होते बाजार एक अच्छे रिकवरी के आसार दिखा रहा था उम्मीद है की गुरुवार के दिन फिर से बाजार में एक उथल पुथल देखने को मिल सकती है ,आज के कारोबार में आईटी सेक्टर कमजोर पड़ता दिखा लेकिन बाजार में जैसे जैसे रिकवरी आयी आईटी सेक्टर ने भी निचले अस्तर से एक रिकवरी के आसार दिखाए इससे आईटी इन्वेस्टर आराम की साँस जरूर लिए होंगे अमेरिकी बाज़ारो में उतार चढ़ाव के बीच अब ट्रेडर्स का ध्यान आज के ग्लोबल मार्केट पर होगा कैसा कारोबार अमेरिकी बाज़ारो में होते है।

 

 

Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Advertisement