Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ayan Mukherjee ने बता दिया कब आएगा Brahamastra का पार्ट टू : देवा

Ayan Mukherjee ने बता दिया कब आएगा Brahamastra का पार्ट टू : देवा

मुंबई. Brahamastra : इस समय गॉसिप के गलियारों में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है और वो है ब्रह्मास्त्र. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर तो अब ऐसा ही लग रहा है कि बॉलीवुड को उसका अस्त्र मिल गया है और ये अस्त्र इस समय दुनिया भर में तहलका मचा रहा है. जिस तरह कुछ […]

Advertisement
Ayan Mukherjee ने बता दिया कब आएगा Brahamastra का पार्ट टू : देवा
  • September 14, 2022 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. Brahamastra : इस समय गॉसिप के गलियारों में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है और वो है ब्रह्मास्त्र. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखकर तो अब ऐसा ही लग रहा है कि बॉलीवुड को उसका अस्त्र मिल गया है और ये अस्त्र इस समय दुनिया भर में तहलका मचा रहा है. जिस तरह कुछ सालों पहले लोगों के मन में सवाल था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? वैसे ही इस समय लोगों के मन में एक ही सवाल है कि ब्रह्मास्त्र में देव और अमृता के साथ क्या हुआ होगा और इसका सेकंड पार्ट कब आएगा. पार्ट वन में मेकर्स ने सेकंड पार्ट के लिए बहुत अच्छा हाइप बनाया है, पार्ट वन तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई ही कर रही है, लेकिन लोगों के मन में अब पार्ट टू के लिए कई सवाल है. फैंस पार्ट टू का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब निर्देशक अयान मुख़र्जी ने फैंस के इस इंतज़ार को थोड़ा कम करने के लिए बता दिया है कि सेकंड पार्ट कब रिलीज़ होगा.

कब आएगा पार्ट टू

निर्देशक अयान मुखर्जी ने पार्ट टू के सिलसिले में कहा कि पार्ट वन की फिल्मिंग के दौरान ही सेकंड पार्ट की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया था और ये फिल्म साल 2025 तक सिनेमा घरों में आ जाएगी. अयान ने कहा कि साल 2025 के दिसंबर में ब्रह्मस्त्र पार्ट टू : देवा रिलीज़ होगा. इसके साथ ही अयान ने ये भी कन्फर्म कर दिया है कि ब्रह्मास्त्र पार्ट टू में शाहरुख़ के किरदार मोहन भार्गव की भी काफी अहम भूमिका रहने वाली है.

वहीं, अब अगर किरदारों की बात करें तो पार्ट टू में अमृता के रोल के लिए दीपिका तो फिक्स हैं लेकिन देवा के रोल के लिए अयान अभी ऋतिक और रणवीर में कन्फ्यूज़ हैं. फैंस दीपिका और रणवीर की जोड़ी को देखना चाहते हैं, लेकिन देवा के पार्ट के लिए ऋतिक को भी काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर देवा के रोल के लिए ऋतिक को लेने की मांग हो रही है. तो अब देखना ये होगा कि अयान किसे फाइनल करते हैं और पार्ट टू में किसके साथ दीपिका की जोड़ी बनती है.

 

Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Advertisement