कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऑटो चालक ने 23 हजार का चालान काटने के बाद आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सुनील गुप्ता बताया जा रहा है, जिसने कुछ महीने पहले अपना खेत बेचकर एक ऑटो लिया था. डेढ़ महीने के अंदर उसके दो चालान कट गए और इसी चालान की चिंता ने […]
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऑटो चालक ने 23 हजार का चालान काटने के बाद आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम सुनील गुप्ता बताया जा रहा है, जिसने कुछ महीने पहले अपना खेत बेचकर एक ऑटो लिया था. डेढ़ महीने के अंदर उसके दो चालान कट गए और इसी चालान की चिंता ने उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. सुनील के दो छोटे बच्चे हैं, घर में मातम का माहौल है, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है.
डेढ़ महीने पहले मृतक सुनील का सबसे पहले चालान 10 हजार रुपये का हुआ था और इससे वो बहुत परेशान चल रहा था कि तभी उसका दूसरा चालान 12 हजार का कट गया. सुनील 23 हजार रुपये के जुर्माने के बोझ में इस कदर दबा कि उसे चुकाने के उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा था, वो गरीबी से बहुत ज्यादा परेशान था, पहले ही उसका खेत बिक चुका था और जो कुछ भी पैसे बचे थे उसी से उसने ऑटो खरीदा था.
पत्नी संगीता का कहना है कि डेढ़ महीने में दो चालान हो गए, पहला चालान 10 हजार रुपये का हुआ तो दूसरा चालान 12 हजार रुपये का हो गया. ऑटो चलाने में इतनी कमाई नहीं थी, घर चलाना था, किश्त भी देनी था, आखिरकार मजबूर होकर इन्होने आत्महत्या कर ली, अब मैं क्या करूं, मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, मैं कहां जाऊं.
इस मामले में कानपुर आउटर के एसपी तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि सुनील के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था, उसका पोस्टमार्टम कराया गया है, इस मामले में दूसरे एंगल से भी जांच की जा रही है, उसका कुछ आपसी विवाद था, उसकी जांच भी की जा रही है. उनके घर वालों की और जो भी आरोप हैं उसकी भी जांच की जा रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि कानपुर में इन दिनों कई ट्रैफिक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और इन कैमरों की मदद से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी जा रही है, इसके बावजूद लोग अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल