Advertisement

बिजली काटने पर तानी राइफल, जेई से बोला- कनेक्शन काटा तो सबको उड़ा देंगे !

बलिया. बलिया में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान जेई और लाइनमैन पर एक युवक ने बंदूक ही तान दी, आरोपी युवक ने जेई का कॉलर पकड़कर उसके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी. बताया जा रहा है जेई तारकेश्वर यादव “बिजली चोरी रोको” अभियान के तहत चेकिंग करने गए हुए […]

Advertisement
बिजली काटने पर तानी राइफल, जेई से बोला- कनेक्शन काटा तो सबको उड़ा देंगे !
  • September 14, 2022 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बलिया. बलिया में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान जेई और लाइनमैन पर एक युवक ने बंदूक ही तान दी, आरोपी युवक ने जेई का कॉलर पकड़कर उसके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी दी. बताया जा रहा है जेई तारकेश्वर यादव “बिजली चोरी रोको” अभियान के तहत चेकिंग करने गए हुए थे, इसी दौरान उनके साथ मोहल्ले का एक युवक मारपीट करने लगा.

आरोपी पर केस दर्ज

मामले की जानकारी मिलने पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फिलहाल उसकी बंदूक के बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है. ये घटना बांसडीह की बताई जा रही है, पुलिस फ़िलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.

युवक ने जेई का कॉलर पकड़कर घसीटा

पीड़ित जेई तारकेश्वर यादव ने बताया, “सोमवार को विभाग से मिले आदेश के बाद हमारी टीम बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग करने के लिए निकली थी, इस दौरान हम लोगों ने गांव के 10-15 घर चेक किए, सभी घरों का बिजली का बिल जमा था. इसके बाद हम लोग नगरा गांव में अंकुर वर्मा के घर पहुंचे, यहां घर में अंकुर नाम से ही बिजली का कनेक्शन था, अंकुर पर 20 हजार 2 सौ 8 रुपए बकाया दिखा रहा था, फिर जब इस संबंध में हम लोगों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने आर्थिक स्थिति ठीक न होने की बात कही और उसने कहा हम लोगों के घर में थोड़ी परेशानी चल रही है. तभी अभी तक बिल नहीं जमा कर पाए हैं. जिस पर मैंने उससे कहा, आप कुछ पैसा अभी जमा कर दो, बाकी बाद में कर देना नहीं तो हमें आपका कनक्शन काटना पड़ेगा. इस पर आरोपी ने कहा, आप कनेक्शन काट दो, इसके बाद लाइनमैन कनेक्शन काटने लगा, लेकिन लाइनमैन जैसे ही खंभे पर कनेक्शन काटने के लिए चढ़ा. आरोपी युवक घर के अंदर चला गया, इस दौरान हम लोग दूसरे घरों की चेकिंग करने लगे. फिर कुछ देर बाद आरोपी हाथ में राइफल लेकर घर से बाहर निकला और उसने लाइनमैन की तरफ निशाना लगाते हुए उसको नीचे उतरने के लिए कहा. मैंने जब आरोपी को राइफल ताने देखा तो मैं दौड़कर मौके पर पहुंचा, फिर मैंने उसे रोका तो वो मेरे साथ मारपीट करने लगा, उसने मेरा कॉलर भी पकड़ा और गाली गलौज करते हुए बोला, तुम लोगों ने कनेक्शन काटा तो सबको जान से मार दूंगा.”

 

Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Advertisement