Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • टेक ऑफ से पहले Air India Express के साथ हुआ हादसा, रद्द की गई उड़ान

टेक ऑफ से पहले Air India Express के साथ हुआ हादसा, रद्द की गई उड़ान

नई दिल्ली. Air India Express की मस्कट से कोचीन तक की फ्लाइट को विमान में धुआं दिखने के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया, बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 मस्कट से कोचीन के लिए उड़ान भरने ही वाली थी कि तभी फ्लाइट में धुआं दिखने लगा. इसके […]

Advertisement
टेक ऑफ से पहले Air India Express के साथ हुआ हादसा, रद्द की गई उड़ान
  • September 14, 2022 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Air India Express की मस्कट से कोचीन तक की फ्लाइट को विमान में धुआं दिखने के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया, बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 मस्कट से कोचीन के लिए उड़ान भरने ही वाली थी कि तभी फ्लाइट में धुआं दिखने लगा. इसके बाद उड़ान रद्द कर दी गई.
बताया जा रहा है कि Air India Express के विमान के पीछे खड़े विमान से धुआं निकलने की शिकायत की गई, जिसके बाद टेक ऑफ को टाल दिया गया. हादसे के वक्त विमान में 147 यात्री और क्रू मेंबर्स मौजूद थे, हालांकि राहत की बात ये है कि सभी सुरक्षित हैं, किसी को कुछ नहीं हुआ है, वहीं, इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है. इस घटना के बाद Air India Express यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कर रहा है ताकि यात्रियों को मस्कट से कोचीन भेजा जा सके.

 

Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल

Advertisement