नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस टीम स्काव्ड में भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है, जो इस समय सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने कार्तिक को टीम […]
नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। इस टीम स्काव्ड में भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है, जो इस समय सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं चयनकर्ताओं ने कार्तिक को टीम में शामिल करने के लिए 2 भारतीय प्लेयर्स को नजरअंदाज कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चयनकर्ताओं ने 37 वर्षीय दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को टीम में जगह दिया है। इन्होंने IPL पिछले सीजन में कमाल का कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की वजह से भारतीय टीम में दो युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि ये दोनो ही प्लेयर्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं, जो कुछ गेंदों पर ही मैच का रूख बदल सकते हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने इन दोनों को टी-20 वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं दिया है। टीम से लगातार बाहर रहने की वजह से इनका क्रिकेट करियर खराब होता जा रहा है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में विकेट कीपर बल्लेबाज के लिए दिनेश कार्तिक और ईशान किशन को टीम में शामिल किया है। जबकि युवा क्रिकेटर संजू सैमसन और ईशान किशन को नजरअंदाज कर दिया है। ये दोनों बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इसमें से ईशान किशन ने भारत के लिए कई मैचों में पारी की शुरूआत कर चुके हैं। इन्होंने अब तक 19 टी-20 मैच खेला है जिसमें 31 की औसत से 543 रन बनाए हैं। इनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4 अर्धशतक भी शामिल हैं।
T-20 WC: पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अचानक मिला मौका