नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में कमाल की पारी खेली। डर्बी में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट […]
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में कमाल की पारी खेली। डर्बी में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया। टीम इंडिया की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना की 79 रनों की तूफनी पारी की बदौलत भारत ने इस मुकाबले को जीत लिया।
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेट से बड़ी मात दी। टीम की जीत में सबसे बड़ा योगदान स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का था, जिन्होंने इस मुकाबले में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। 79 रन बनाने के लिए उन्होंने 13 चौकों का सहारा लिया और लगभग 150 के स्ट्राईक रेट से मात्र 53 गेंदों पर ये स्कोर बनाया। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 143 रनों का टारगेट दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ये लक्ष्य मात्र 16.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी को शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी संभाली। भारत को पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में लगा जिन्होंने 17 गेंदो पर 20 रनों की पारी खेली। इस समय टीम का स्कोर 55 रन था। फिर बल्लेबाजी करने आई हेमलता के साथ मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 22 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद भारत को कोई भी झटका नहीं लगा और स्मृति ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। मंधाना को इस बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने 22 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें 4 चौके शामिल रहे। स्मृति और हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।
T-20 WC: पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अचानक मिला मौका