Advertisement

TMKOC में जल्द होगी तारक मेहता की एंट्री, प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया कन्फर्म!

मुंबई. Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई ये शो पसंद करता है. वहीं काफी समय से शो में जेठालाल के परम मित्र तारक मेहता नज़र नहीं आ रहे थे, लेकिन अब फैंस के लिए […]

Advertisement
TMKOC में जल्द होगी तारक मेहता की एंट्री, प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया कन्फर्म!
  • September 12, 2022 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई ये शो पसंद करता है. वहीं काफी समय से शो में जेठालाल के परम मित्र तारक मेहता नज़र नहीं आ रहे थे, लेकिन अब फैंस के लिए गुड न्यूज़ है. बहुत जल्द शो में नए तारक मेहता की एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सचिन श्रॉफ तारक मेहता का किरदार निभाते नज़र आने वाले हैं.

कौन बनेगा नया तारक?

खबरों के मुताबिक इस शो के मेकर्स को नए तारक मेहता मिल गए हैं. छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर सचिन श्रॉफ को तारक मेहता की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया गया है. उन्होंने दो दिन पहले शूटिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि इस पर अभी तक किसी भी प्रकार का अधिकारिक बयान नहीं आया है, सचिन श्रॉफ भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने कई टीवी शो में एक्टिंग की है. वह आखिरी बार बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम और सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार’ में नजर आए थे.

क्या बोले असित मोदी

प्रोड्यूसर असित मोदी ने सचिन श्रॉफ के तारक मेहता बनने पर कहा है कि हाँ हम अपने शो में सचिन श्रॉफ को कास्ट कर चुके हैं. सचिन इस शो में शैलेश लोढ़ा की जगह आ रहे हैं और वो तारक मेहता का किरदार निभाने वाले हैं. सचिन ने शूटिंग शुरू भी कर दी है, शैलेश के साथ हमने काफी कोशिश भी की थी कि कोई बीच का रास्त निकल पाए और वो वापस आ जाए, लेकिन उन्होंने शो छोड़ दिया. अब इसमें व्यूवर्स तो नहीं रूक सकते हैं न, मुझे उनके लिए किसी को तो शो पर लाना ही होगा इसीलिए हम सचिन को शो में ला रहे हैं.

असित मोदी ने आगे कहा- भगवान से यही दुआ है कि सचिन को भी दर्शकों का उतना ही प्यार मिले जितना तारक मेहता को मिलता था. देखें, 15 साल का सफर है, जाहिर सी बात है कि अप्स एंड डाउन तो आते ही रहेंगे, अब आखिरकार दर्शक ही मेरे प्राथमिकता हैं. मैं उन्हें निराश नहीं करना चाहता हूं इसलिए हमारे पास अच्छे राइटर्स व डायरेक्शन की टीम है जो अच्छी कहानियां बनाते हैं, तो उम्मीद है कि सचिन को तारक मेहता के किरदार में लोग ज़रूर कर लेंगे.

 

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत

Advertisement