Advertisement

क्या है महारानी का वो सीक्रेट खत, जिसे 2085 तक नहीं खोल सकता कोई

नई दिल्ली. क्वीन एलिजाबेथ II ने एक पत्र लिखा था, इस पत्र को ऑस्ट्रेलिया की एक बेहद खास तिजोरी में महफूज़ रखा गया है. इस पत्र को खोलने की तारीख भी तय है और उससे पहले इसे नहीं खोला सकता. इस पत्र को नवंबर 1986 में लिखा गया था, अब महारानी एलिज़ाबेथ के निधन के […]

Advertisement
क्या है महारानी का वो सीक्रेट खत, जिसे 2085 तक नहीं खोल सकता कोई
  • September 12, 2022 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. क्वीन एलिजाबेथ II ने एक पत्र लिखा था, इस पत्र को ऑस्ट्रेलिया की एक बेहद खास तिजोरी में महफूज़ रखा गया है. इस पत्र को खोलने की तारीख भी तय है और उससे पहले इसे नहीं खोला सकता. इस पत्र को नवंबर 1986 में लिखा गया था, अब महारानी एलिज़ाबेथ के निधन के बाद इस पत्र को लेकर दुनियाभर के लोगों का रोमांच पैदा हो रहा है कि आखिरकार इसमें महारानी ने क्या लिखा था. लेकिन इसको खोला नहीं जा सकता, इस पत्र को साल 2085 में ही खोला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक तकरीबन 63 सालों तक इस खत को कोई नहीं छुएगा, ऑस्ट्रेलियन मीडिया के अनुसार इस सीक्रेट लेटर के बारे में रानी के निजी कर्मचारियों तक को कुछ भी नहीं पता है. यह पत्र एक प्रतिबंधित क्षेत्र में कांच के कंटेनर में छिपा हुआ है. पत्र के ऊपर रानी ने सिडनी के लॉर्ड मेयर को निर्देश दिया गया है कि वर्ष 2085 ईस्वी में आपके द्वारा चुने जाने के उपयुक्त दिन पर आप इस लिफाफा को खोलेंगे और सिडनी के नागरिकों को इसमें लिखा सन्देश बताएंगे.

कैसे हुई थी महारानी की शादी ?

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 सालों तक ब्रिटेन की गद्दी पर राज किया लेकिन उनके प्यार की उम्र इससे भी लंबी थी, एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप ने 1974 में शादी की थी. दोनों 74 सालों तक वैवाहिक गठबंधन में बने रहे, लेकिन उनका यह गठबंधन अप्रैल 2021 में प्रिंस फिलिप के निधन के साथ ही टूट गया.
एलिजाबेथ को पहली ही नज़र में प्रिंस फिलिप से प्यार हो गया था. दोनों की पहली मुलाकात 1939 में हुई थी, उस समय प्रिंसेज एलिजाबेथ की उम्र मात्र 13 साल की थी और वह फिलिप को देखते ही उनके प्यार में पड़ गई थी, युवा फिलिप ग्रीस और डेनमार्क के आकर्षक प्रिंस थे. उस समय उनकी उम्र 18 साल थी और वह नेवी में ऑफिसर थे. द्वितीय विश्वयुद्ध की वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई थी लेकिन दोनों के बीच पत्रों के जरिए बात होती थी और युद्ध खत्म होते ही प्रिंस फिलिप ने लंदन लौटकर एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज षष्ठम से उनका हाथ मांग लिया. इस तरह एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की शादी हुई.

 

 

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत

Advertisement