Advertisement

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को दिखाई उनकी औकात, कहा- जब वो ख़ाक छान रहे थे..

पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच जुबानी जंग और तीखी हो गई है. आरा में सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मेरी औकात क्या नापेंगे, उनकी खुद की औकात तो फूटी कौड़ी की औकात नहीं है, जब एक समय बिहार में […]

Advertisement
आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को दिखाई उनकी औकात, कहा- जब वो ख़ाक छान रहे थे..
  • September 12, 2022 5:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच जुबानी जंग और तीखी हो गई है. आरा में सीधा संवाद कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मेरी औकात क्या नापेंगे, उनकी खुद की औकात तो फूटी कौड़ी की औकात नहीं है, जब एक समय बिहार में नीतीश कुमार की औकात कुछ न थी, उनसे मेरी औकात तब भी ज्यादा थी और आज भी ज्यादा है.

आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को धो दिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि जब वो (नीतीश कुमार) कुछ नहीं थे और टिकट के लिए घूम रहे थे, तब भी हम बहुत कुछ थे. उस समय उनकी कोई औकात नहीं थी कर हम 1982 में आईएएस बन चुके थे, वो क्या हमको पहचान देंगे और हमारी औकात नापेंगे, नीतीश कुमार नेवी की परीक्षा दिए थे लेकिन फेल हो गए और हम आईएएस के परीक्षा में पूरे भारत मे 13वां रैंक लाए थे, आईएएस रहे हैं हम.

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व नेता और राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह ने कहा कि कोई किसी को पहचान नहीं देता, लोकतंत्र के इस देश मे सभी नागरिक एक सामान हैं और सबकी एक अलग पहचान है. भाजपा में शामिल होने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरे लिए सारे दरवाजे खुले हैं, अभी हम सिर्फ अपने कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं, अब आगे क्या होगा उसके बार में तो मुझे खुद कुछ नहीं पता.

आरसीपी सिंह का नाम सुन नाराज़ हो गए थे नीतीश

पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब आरसीपी सिंह को लेकर सवाल पूछा गया तो वह आगबबूला हो गए थे और उन्होंने कहा था कि क्या घटिया नाम ले रहे हैं, किसकी हैसियत क्या है, आप ये तो देखिए, आगे से अब उनका नाम मेरे सामने ना लें, वो थे क्या एक आइएएस, उन्हें निजी सचिव किसने बनाया, उन्हें राजनीति में लेकर कौन आया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि मैंने ही उन्हें (आरसीपी सिंह) राजनीति सिखाई, पार्टी में पद दिया और अब वो भाजपा के साथ मिलकर मेरे खिलाफ साज़िश रच रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा था, ‘अरे उसका क्या नाम ले रहे हैं, कौंची है ऊ, उसकी हैसियत क्या है, क्या वैल्यू है उसकी मेरे सामने. मुझसे उसके बारे में सवाल मत पूछिये.’

Gyanvapi Case: जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष के हक में दिया फैसला, ज्ञानवापी श्रंगार गौरी केस को बताया सुनने लायक

सोनाली फोगाट हत्या की सीबीआई जांच के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे प्रमोद सावंत

Advertisement