Advertisement

IND vs SA : एशिया कप के बाद साउथ अफ्रीका से टकराएगा भारत, खेला जाएगा वनडे और टी-20 सीरीज

नई दिल्ली। कल ही एशिया कप 2022 आयोजन पूरा हुआ है। इस बड़े टूर्नामेंट की विजेता श्रीलंका की टीम बनी जबकि उपविजेता पाकिस्तान रहा है। भारत सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के कारण इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गया था। इस बार एशिया कप यूएई में खेला गया। इस […]

Advertisement
IND vs SA : एशिया कप के बाद साउथ अफ्रीका से टकराएगा भारत, खेला जाएगा वनडे और टी-20 सीरीज
  • September 12, 2022 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कल ही एशिया कप 2022 आयोजन पूरा हुआ है। इस बड़े टूर्नामेंट की विजेता श्रीलंका की टीम बनी जबकि उपविजेता पाकिस्तान रहा है। भारत सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के कारण इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गया था। इस बार एशिया कप यूएई में खेला गया। इस टूर्नामेंट के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले टूर्नामेंट के लिए तैयार और टीम इंडिया को अगला टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, इन दोनो टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जानी है।

28 सितंबर से होगी दोनों सीरीज की शुरूआत

अक्टूबर में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को अपनी तैयारियों को पुख्ता करने का अच्छा मौका है। दरअसल टीम इंडिया को क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। साउथ अफ्रीका टीम इस दौरे के लिए भारत आएगी जो कि 28 सितंबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

टी-20 और वनडे सीरीज के मैचों का शेड्यूल

साउथ अफ्रीका टी-20 और वनडे दौरे के लिए भारत आ रही है। 28 सिंतबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस दौरे में कुल 6 मुकाबले खेले जाएगें, दोनों ही सीरीज तीन-तीन मैचों का होगी। भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का अपना पहला मुकाबला 28 सितंबर, दूसरा 2 अक्टूबर और अंतिम मैच 4 अक्टूबर को खेलना है। वहीं इसके बाद वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर और अंतिम मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

तीन मैचों की टी20 सीरीज

पहला T20I 28 सितंबर- तिरुवनंतपुरम
दूसरा T20I 02 अक्टूबर- गुवाहाटी
तीसरा T20I 04 अक्टूबर- इंदौर

तीन मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे 06 अक्टूबर- रांची
दूसरा वनडे 09 अक्टूबर- लखनऊ
तीसरा वनडे 11 अक्टूबर- नई दिल्ली

Asia Cup: ये पांच बल्लेबाज रहे एशिया कप 2022 के टॉप स्कोरर, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Asia Cup Final: एशिया का नया सिरताज बना श्रीलंका, फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से दी करारी शिकस्त

Advertisement