Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PAK vs SL Asia Cup 2022 Final: चमकेगा पाकिस्तान या ढह जाएगी लंका, श्रीलंका ने पाक को दिया 171 का टारगेट

PAK vs SL Asia Cup 2022 Final: चमकेगा पाकिस्तान या ढह जाएगी लंका, श्रीलंका ने पाक को दिया 171 का टारगेट

नई दिल्ली. जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतज़ार था वो रात आज ही है जहाँ एशिया की किंग टीम का फैसला होना है. बता दें कि एशिया कप के फाइनलिस्ट श्रीलंका और पाकिस्तान है जिनके बीच मुकबला हो रहा है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 171 का टारगेट दिया है. श्रीलंका […]

Advertisement
PAK vs SL Asia Cup 2022 Final: चमकेगा पाकिस्तान या ढह जाएगी लंका, श्रीलंका ने पाक को दिया 171 का टारगेट
  • September 11, 2022 10:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतज़ार था वो रात आज ही है जहाँ एशिया की किंग टीम का फैसला होना है. बता दें कि एशिया कप के फाइनलिस्ट श्रीलंका और पाकिस्तान है जिनके बीच मुकबला हो रहा है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 171 का टारगेट दिया है.

श्रीलंका ने हारा टॉस

फ़ाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस हारा और बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आई. यहाँ श्रीलंका टीम की शुरआत अच्छी नहीं रही और एक समय ऐसा आया जब टीम ने मात्र 58 रनों पर अपने 5 बहुमूल्य विकेट गँवा दिए थे. लेकिन ऐसे में ही संकटमोचन बनकर उभरे वानिंदु हसारंगा और भानुका राजपक्षे जिन्होंने 58 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को फ़ाइनल के संकट से उभारा. पारी को सभालते हुए हसारंगा ने 21 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. इस संकट से उभरने वाली पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. मैच में रोमांच तब आया जब हसारंगा के आउट होने के बाद भी राजपक्षे ने पारी डगमगाने नहीं दी उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग जारी रखी जिसके चलते श्रीलंका ने छह विकेट पर 170 रन बनाए और पाकिस्तान को 171 रनों को बड़ा लक्ष्य दिया.

पाक के दो बॉल पर 2 विकेट गिरे, बाबर-फखर OUT

171 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को दो बड़े झटके लगे. टीम को बेहतर शुरुआत दिलवाने आए स्टार बल्लेबाज बाबर-फखर आउट हो गए हैं. बहरहाल, पाकिस्तान का स्कोर 27/2 है.

गौरलतब है, श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 171 का टारगेट दिया है. अब अगर पाकिस्तानी टीम को एशिया कप अपने नाम करना है तो उसे 172 रन बनाने होंगे.

मशहूर अभिनेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन, अमित शाह समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement