Advertisement

JEE Advanced Result 2022: आर के शिशिर ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट

नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. संस्थान द्वारा IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं और IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने इस परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया […]

Advertisement
JEE Toppers
  • September 11, 2022 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. संस्थान द्वारा IIT JEE टॉपर्स के नाम भी जारी कर दिए गए हैं और IIT बॉम्बे ज़ोन के आर के शिशिर ने इस परीक्षा में टॉप किया है, उसके बाद IIT दिल्ली ज़ोन की तनिष्का काबरा ने टॉप किया है, बता दें इन्होने लड़कियों में टॉप किया है. आर के शिशिर जेईई (एडवांस्ड) 2022 में 360 अंकों में से 314 अंक लाकर टॉपर रहे और तनिष्का काबरा ने 360 में से 277 अंक हासिल किया है.

वहीं आर के शिशिर के बाद, पोलू लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी और थॉमस बीजू चिरामवेलिल ने CRL रैंक 2 हासिल किया है और इसके बाद CRL रैंक 4 पर वांगपल्ली साई सिद्धार्थ और CRL रैंक 5 पर मयंक मोटवानी ने हासिल किया है, बता दें, इस साल, कुल 160038 उम्मीदवारों ने जेईई की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया.

कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2022 के टॉप 10 उम्मीदवारों की लिस्ट

1 आर के शिशिर
2 पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3 थॉमस बीजू चिरामवेली
4 वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5 मयंक मोटवानी
6 पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7 प्रतीक साहू
8 धीरज कुरुकुंड
9 महित गढ़ीवाला
10 वेचा ज्ञाना महेश

उम्मीदवार IIT JEE का परिणाम जेईई एडवांस की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं, बटा दें परिणाम के साथ, संस्थान ने फाइनल आंसर की भी जारी की है जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. गौरतलब है, प्रोविजनल आंसर की 3 सितंबर को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर, 2022 तक थी और अब फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है, उम्मीदवार इसे भी देख सकते हैं.

 

मशहूर अभिनेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन, अमित शाह समेत इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement