Advertisement

कार्तिक आर्यन ने सुनाई अपने संघर्ष दौर की कहानी

मुंबई: कार्तिक आर्यन इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग’ में व्यस्त हैं। भले ही कार्तिक अब बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब लोग उन्हें नहीं पहचानते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक ने फिल्मों में अपनी […]

Advertisement
कार्तिक आर्यन ने सुनाई अपने संघर्ष दौर की कहानी
  • September 11, 2022 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: कार्तिक आर्यन इन दिनों कियारा आडवाणी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग’ में व्यस्त हैं। भले ही कार्तिक अब बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब लोग उन्हें नहीं पहचानते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में कार्तिक ने फिल्मों में अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका यह सफर बहुत कठिन और उतार-चढ़ाव से भरा था। साथ ही कार्तिक ने कहा कि लोग उन्हें सिर्फ प्यार का पंचनामा के मोनोलॉग लड़के के रूप में ही पहचानते थे।

सात साल बाद मिली पहचान

कार्तिक ने कहा, “यह सफर बहुत कठिनाइयों से भरा रहा है। सबसे अच्छी बात ये है कि मैंने 20 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसलिए मेरे पास बहुत समय था। ये जर्नी उतार-चढ़ाव से भरी थी। बहुत लंबे समय तक तो लोग मेरा नाम तक नहीं जानते थे। वो सिर्फ मुझे प्यार का पंचनामा के मोनोलॉग लड़के के रूप में ही पहचानते थे। ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद से मुझे मेरे नाम से जाना जाने लगा। यह फिल्म तब आई जब मैंने इंडस्ट्री में सात साल पूरे कर लिए थे।

आशिकी 3 में नजर आएंगे कार्तिक

‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ कई फ़िल्में लगी हैं। अब हाल ही में कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ के लिए अनुराग बसु संग हाथ मिलाया है। कार्तिक आर्यन ने अपनी अपकमिंग फिल्म आशिकी-3 का ऐलान किया। जिसके बाद से ही उनकी लीडिंग लेडी को लेकर खबरे सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच लोग कयास लगाने लगे कि फिल्म में कार्तिक के अपोजिट टीवी एक्ट्रेस जैनिफर विंगेट नजर आएंगी। हालांकि जब ये खबरें खारिज हुईं तब से सोशल मीडिया पर यह अफवाह है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर कार्तिक की हिरोइन लेडी होंगी।

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement