मुंबई: अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है। इस फिल्मों को लेकर दोनों स्टार्स काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को दर्शकों की ओर से बेहतर रिस्पाॅन्स मिलने को लेकर पूरी टीम काफी खुश नजर आ रही […]
मुंबई: अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है। इस फिल्मों को लेकर दोनों स्टार्स काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म को दर्शकों की ओर से बेहतर रिस्पाॅन्स मिलने को लेकर पूरी टीम काफी खुश नजर आ रही है। ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) ने पहले दिन कमाई के मामले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कई पुरानी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आलिया की टॉप 10 ओपनर में पहले नंबर पर अपना स्थान बना लिया है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में कौन-कौन सी मूवी शामिल हैं और पहले दिन उनका कलेक्शन कैसा रहा था।
ब्रह्मास्त्र के बाद दूसरे नंबर पर है साल 2019 में आई फिल्म कलंक। आलिया की इस फिल्म ने पहले दिन 21.60 करोड़ कमाए थे।
इसी साल रिलीज हुई साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर (RRR) ने हिंदी वर्जन में पहले दिन 20.07 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं ब्रह्मास्त्र ने लगभग 32 करोड़ की कमाई के साथ इसे भी पीछे छोड़ दिया।
अगला नाम गली बॉय (Gully Boy) का जिसने 19.40 करोड़ के साथ ओपनिंग की। आलिया की ये फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी।
आलिया भट्ट की फिल्म शानदार (Shaandaar) वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन पहले दिन इसने 13.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।
आलिया भट्ट की टॉप 10 ओपनर में अगला नाम है 2 स्टेट्स (2 States) का आता है। इस फिल्म ने 12.28 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी।
साल 2017 की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath Ki Dulhania ) भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने 12.25 करोड़ की ओपनिंग की थी।
इसी साल रिलीज हुई गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) में आलिया बिल्कुल एक अलग किरदार में नजर आई थीं। उनकी इस फिल्म ने पहले दिन 10.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना