Advertisement

ना मां ना पत्नी बल्कि इस वजह से सक्सेस हुए कपिल शर्मा, खोला राज

नई दिल्ली: कपिल शर्मा आज की तारीख में देशभर में पहचाने जाने वाले मशहूर कॉमेडियन हैं। स्टैंड अप कॉमेडी से अपना करियर शुरू करने वाले कपिल आज बेहद कामयाब स्टार बन चुके हैं। टीवी शो द कपिल शर्मा के अलावा वे फिल्म किस-किस को प्यार करूं में बतौर लीड एक्टर भी नजर आए थे। इन […]

Advertisement
ना मां ना पत्नी बल्कि इस वजह से सक्सेस हुए कपिल शर्मा, खोला राज
  • September 10, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कपिल शर्मा आज की तारीख में देशभर में पहचाने जाने वाले मशहूर कॉमेडियन हैं। स्टैंड अप कॉमेडी से अपना करियर शुरू करने वाले कपिल आज बेहद कामयाब स्टार बन चुके हैं। टीवी शो द कपिल शर्मा के अलावा वे फिल्म किस-किस को प्यार करूं में बतौर लीड एक्टर भी नजर आए थे। इन दिनों कपिल एक और फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। कपिल अपनी सक्सेस के पीछे का श्रेय खुद को नहीं बल्कि किसी और को देते हैं और ये उनकी पत्नी या मां नहीं बल्कि, कोई और है।

सक्सेस का कारण

कपिल शर्मा का पॉपुलर शो “द कपिल शर्मा शो” आज यानी 10 सितंबर से एक बार फिर टीवी पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शो के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दर्शकों को दिया और उन्हें अपने आगे बढ़ने की अहम वजह भी बताई। कॉमेडियन ने कहा, “मैं आज जहां भी हूं, मैं पूरी तरह से अपने दर्शकों के कारण हूँ, जिन्होंने इन सालों में मेरे सभी प्रयासों में मेरा साथ दिया है। मैंने हमेशा अपने फैंस को हंसाने का आनंद लिया है और उस समय जब मैं दूर था, उन्होंने मुझे यह समझने के लिए बहुत समय दिया कि मैं इस बार उनके लिए कौन सी नई चीजें ला सकता हूं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम इस नए सीजन में कुछ जबरदस्त मनोरंजन लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”

आज से शुरू होगा शो

बता दें कि द कपिल शर्मा शो का पहला सीजन 23 अप्रैल, 2016 को प्रीमियर हुआ था। शो का आखिरी यानी तीसरा सीजन इस साल 5 जून को बंद हुआ था। क्योंकि शो की टीम न्यूयॉर्क और कनाडा के टूर पर निकली थी। कपिल शर्मा शो के पहले सीजन की शुरुआत कपिल शर्मा के अलावा कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और अली असगर के साथ हुई थी। वहीं, अब चौथे सीजन में सृष्टि रोड़े, गौरव दुबे, श्रीकांत मस्की और सिद्धार्थ सागर जैसे नए चेहरे नजर आने वाले हैं। ‘द कपिल शर्मा शो’ हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। शो को सोनी लिव पर लाइव या प्री रिकॉर्डेड वर्जन में भी देख सकते हैं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement