मुंबई: अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है। एडवांस बुकिंग में ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन कमाल का कलेक्शन किया है। फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई पर इसका असर साफ देखने को मिला। हालांकि इन आंकड़ों को ब्रह्मास्त्र […]
मुंबई: अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है। एडवांस बुकिंग में ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन कमाल का कलेक्शन किया है। फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई पर इसका असर साफ देखने को मिला। हालांकि इन आंकड़ों को ब्रह्मास्त्र कब तक बचा कर रख पाती है यह तो वक्त बताएगा क्योंकि सोशल मीडिया पर आलोचकों द्वारा इसे कुछ खास fvरिव्यू नहीं मिले हैं।
ब्रह्मास्त्र’ पहली ऐसी फिल्म नहीं है जिसे खराब रिव्यू के बावजूद अच्छी ओपनिंग मिली हो। दरअसल, ओपनिंग कलेक्शन में आजकल एडवांस बुकिंग का बहुत बड़ा महत्व होता है। फिल्म मेकर भी ज्यादा से ज्यादा पैसा एडवांस बुकिंग से कलेक्ट कर लेना चाहते हैं क्योंकि एक बार फिल्म रिलीज हुई और रिव्यू खराब आए तो दर्शक फिल्म को देखना पसंद नहीं करते हैं।
इसी साल मार्च महीने में रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे होली के दिन रिलीज हुई। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन काफी बेहतर था। 13.25 करोड़ के साथ खाता खोलने वाली इस फिल्म को सोशल मीडिया पर बेहद ही खराब रिव्यू मिले थे। जिसके कारण पहले वीकेंड के बाद फिल्म के काफी शोज कैंसिल करने पड़े थे ।
आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 52.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म की स्टोरी और डायलॉग्स को लेकर लोगों ने इसकी खूब मजाक उड़ाया था, जिसके कारण यह आमिर खान की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी में शामिल है।
शाहरुख खान की आखिरी फ्लॉप फिल्म जीरो ने भी पहले दिन 19.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसे काफी अच्छा आंकड़ा माना जा रहा था। पर फिल्म को काफी ख़राब रिव्यू मिले थे। जीरो में छोटे कद के शाहरुख को किसी ने पसंद नहीं किया था और यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना