नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सितंबर यानी रविवार को भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच स्टार्ट होने के ठीक आधे घंटे पहले यानि 7.00 बजे उछाला जाएगा, इस मैच में मौसम […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का फाइनल यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सितंबर यानी रविवार को भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा जबकि टॉस के लिए सिक्का मैच स्टार्ट होने के ठीक आधे घंटे पहले यानि 7.00 बजे उछाला जाएगा, इस मैच में मौसम और पिच का बड़ा रोल साबित हो सकता है।
यूएई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा से तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रही है। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना हमेशा से टीम के लिए हितकारी साबित हुआ है। मैच के शुरुआती कुछ ओवर में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। वहीं पहले खेलने वाली टीम को 180 रन के आसपास के स्कोर बनाने की आवश्यकता होगी।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले के दिन तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि आर्द्रता 39 फीसदी होगी। वहीं मैच के दौरान हवा की रफ्तार 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी। दुबई में बारिश के आसार बिलकुल नहीं है। ऐसे में ये फाइनल मुकाबला बिना किसी रुकावट के पूरा होगा।
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, असिथ फर्नांडो, दिलशान मधुशंका, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, हैरिस रऊफ, हसनैन, शादाब खान, नसीम शाह।
T-20 WC: भारतीय टीम को नहीं खलेगी जडेजा की कमी, रोहित को वर्ल्ड कप के लिए मिला ये खतरनाक प्लेयर