• होम
  • खेल
  • Aaron Finch: आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला

Aaron Finch: आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मुकाबला

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान आरोन फिंच ने क्रिकेट जगत से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है। जबकि टी-20 खेलना अभी जारी रखेंगे। आगामी टी-20 वर्ल्डकप का […]

Aaron Finch
  • September 10, 2022 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान आरोन फिंच ने क्रिकेट जगत से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के वनडे टीम से संन्यास लेने का फैसला किया है। जबकि टी-20 खेलना अभी जारी रखेंगे।

आगामी टी-20 वर्ल्डकप का रहेंगे हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान आरोन फिंच ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट प्रेमी आश्चर्य में हैं। फिंच अपना 146वां और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे। हालांकि वो अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे।

साथी खिलाड़ियों को बोला धन्यवाद

फिंच ने अपने संन्यास लेने के फैसले के बाद कहा कि, ‘ मेरा यहां तक का सफर काफी शानदार रहा है। मुझे कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुझे उन सभी खिलाड़ियों का आर्शीवाद और साथ मिला है जनके साथ मैने अब तक क्रिकेट खेला है। ‘

ऑस्ट्रेलिया को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप

इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आगे कहा कि, ‘ अब वो समय आ गया है कि टीम के अगले कप्तान को वर्ल्ड कप की तैयारी और जीतने का मौका दिया जाए। मै अपने सभी क्रिकेट साथियों का धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है। ‘ बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपना पिछला टी-20 वर्ल्ड कप आरोन फिंच की कप्तानी में ही जीता था।

टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों में हैं शामिल

बता दें कि इस बल्लेबाज ने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कई मैच जिताए हैं। इन्होंने टीम की तरफ से अबतक 145 वनडे मैच खेले हैं और उसमें 5,401 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में कुल 17 शतक बनाए हैं और इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के उन टॉप 4 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाए हैं। उनके आगे रिकी पोंटिग (29 शतक), मॉर्क वॉ (17 शतक) और डेविड वॉर्नर (17 शतक) हैं।