ये रही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 कारें, देखिये लिस्ट

नई दिल्ली: देश में अगस्त 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 गाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में मारुति सुजुकी के 11 मॉडल, हुंडई के 4, टाटा, महिंद्रा और किआ दोनों के 3-3 मॉडल और टोयोटा का 1 मॉडल शामिल हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगस्त 2022 में […]

Advertisement
ये रही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 कारें, देखिये लिस्ट

Amisha Singh

  • September 9, 2022 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: देश में अगस्त 2022 के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 गाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में मारुति सुजुकी के 11 मॉडल, हुंडई के 4, टाटा, महिंद्रा और किआ दोनों के 3-3 मॉडल और टोयोटा का 1 मॉडल शामिल हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अगस्त 2022 में 18,418 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी बलेनो इस लिस्ट में टॉप पर है. पिछले साल इस महीने में इसकी कुल 15,646 यूनिट्स की बिक्री हुई थीं. हैचबैक ने साल-दर-साल बेस पर इसमें 18% की बढ़त दर्ज की है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मारुति सुजुकी वैगनआर है, जो जुलाई के महीने में टॉप पर रही थी. इसके साथ ही, तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही है और चौथे पर टाटा नेक्सन रही. आइये, आपको देश में बिकने वाली टॉप 25 कारों की लिस्ट दिखाते हैं.

 

ये रही देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 25 कारों की लिस्ट

 

1- मारुति सुजुकी बलेनो- 18,418 यूनिट्स की बिक्री

2- मारुति सुजुकी वैगनआर- 18,398 यूनिट्स की बिक्री

3- मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा- 15,193 यूनिट्स की बिक्री

4- टाटा नेक्सन- 15,085 यूनिट्स की बिक्री

5- मारुति सुजुकी ऑल्टो- यूनिट्स की बिक्री

6- हुंडई क्रेटा- 12,577 यूनिट्स की बिक्री

7- टाटा पंच- यूनिट्स की बिक्री

8- मारुति सुजुकी ईको- 11,999 यूनिट्स की बिक्री

9- मारुति सुजुकी डिजायर- 11,868 यूनिट्स की बिक्री

10- मारुति सुजुकी स्विफ्ट- 11,275 यूनिट्स की बिक्री

11- हुंडई वेन्यू- 11,240 यूनिट्स की बिक्री

12- मारुति सुजुकी अर्टिगा- 9,314 यूनिट्स की बिक्री

13- हुंडई ग्रैंड आई10- 9,274 यूनिट्स की बिक्री

14- किया सेल्टोस- 8,652 यूनिट्स की बिक्री

15- महिंद्रा बोलेरो- 8,246 यूनिट्स की बिक्री

16- किआ सोनेट- 7,838 यूनिट्स की बिक्री

17- मारुति सुजुकी एस-प्रेसो- 7,774 यूनिट बिकिनी

18- हुंडई i20 एलीट- 7,558 यूनिट्स की बिक्री

19- टाटा टियागो- 7,209 यूनिट्स की बिक्री

20- महिंद्रा स्कॉर्पियो- 7,056 यूनिट्स की बिक्री

21- टोयोटा इनोवा क्रिस्टा- 6,036 यूनिट्स की बिक्री

22- महिंद्रा एक्सयूवी700- 6,010 यूनिट्स की बिक्री

23- मारुति सुजुकी सेलेरियो- 5,852 यूनिट्स की बिक्री

24- मारुति सुजुकी इग्निस- 5,746 यूनिट्स की बिक्री

25- किआ कैरेंस- 5,558 यूनिट्स की बिक्री

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement