Advertisement

Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी के लिए एशिया कप साबित होगा आखिरी टूर्नामेंट! भारत की हार का बना बड़ा कारण

नई दिल्ली। टीम इंडिया को सुपर-4 के बाद ही एशिया कप (Asia Cup) से बाहर होना पड़ा। एशिया कप में टीम इंडिया के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है, ये खिलाड़ी भारतीय टीम के ऊपर बोझ बन चुका है। ऐसे में ये टूर्नामेंट इस प्लेयर के लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित […]

Advertisement
Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी के लिए एशिया कप साबित होगा आखिरी टूर्नामेंट! भारत की हार का बना बड़ा कारण
  • September 9, 2022 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया को सुपर-4 के बाद ही एशिया कप (Asia Cup) से बाहर होना पड़ा। एशिया कप में टीम इंडिया के लिए एक स्टार खिलाड़ी ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है, ये खिलाड़ी भारतीय टीम के ऊपर बोझ बन चुका है। ऐसे में ये टूर्नामेंट इस प्लेयर के लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

भारत की कमजोर कड़ी बना ये खिलाड़ी

यूएई में हो रहे एशिया कप 2022 में भारत के मुख्य बॉलर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के चोटिल होने के बाद युवा आवेश खान (Avesh Khan) को टीम के प्लेइंग-11 में जगह दी गई। चयनकर्ताओं का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। आवेश खान एशिया कप में भारतीय टीम की कमजोर कड़ी साबित हुए हैं। इस टूर्नामेंट में आवेश खान बहुत ही महंगे साबित हुए और उन्होंने खूब रन लुटाए। जबकि बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दीपक चाहर (Deepak Chahar) को स्टैंडबाई में रखा गया था।

विराट की फॉर्म में हुई वापसी

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लगभग तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जमाया है। उन्होंने भारत बनाम अफगानिस्तान के औपचारिक मैच में 61 गेंदों में 122 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और इस दौरान वो क्रीज पर अंत तक खड़े थे, यानि उन्होंने नाबाद पारी खेली थी। कोहली की इस शतक का इंतजार फैंस को काफी अरसे से था। आगे होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिहाज से भी यह शतक बहुत महत्वपूर्ण है।

शतक के बाद कोहली ने दिया बड़ा बयान

विराट ने पारी के ब्रेक में कहा, ‘मेरे जीवन के पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। 1 महीने बाद मेरी उम्र 34 साल की हो जाएगी। अब गुस्से से जश्न मनाना मेरे लिए पुरानी बात हो गई है।’उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में चकित था क्योकि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में शतक के बारे में नहीं सोचा था। टीम ने मेरी काफी मदद की। ’

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर ने झटके 5 विकेट, चहल को पीछे छोड़ भारत के बने नंबर-1 गेंदबाज

Advertisement