Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल, पिछले 24 घंटे में मिले 182 नए मरीज, 3 की मौत

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल, पिछले 24 घंटे में मिले 182 नए मरीज, 3 की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। दिल्ली में हर दिन इस घातक बीमारी से दम तोड़ने वाले लोगों की जानकारी सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान 3 मरीजो की मौत हुई। 255 कोरोना मरीज हुए ठीक दिल्ली […]

Advertisement
Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना से बुरा हाल, पिछले 24 घंटे में मिले 182 नए मरीज, 3 की मौत
  • September 9, 2022 1:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। दिल्ली में हर दिन इस घातक बीमारी से दम तोड़ने वाले लोगों की जानकारी सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान 3 मरीजो की मौत हुई।

255 कोरोना मरीज हुए ठीक

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कुल 182 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 3 गंभीर मरीजो की इस घातक महामरी से मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर 1.37 फीसदी है, हालांकि राहत की बात ये है कि यहां पर 24 घंटे में 255 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं।

राजधानी में है 860 एक्टिव मरीज

बता दें कि देश की राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा समय में कोरोना के कुल 860 एक्टिव मरीज हैं। जिसमें से 87 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें से 25 गंभीर मरीजो को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया हैं। जबकि एक पेशेंट वेंटिलेटर पर है। इस दौरान कंटेनमेंट जोन की संख्या भी पहले से घटकर 123 रह गई है।

देश में सामने आए 6,093 नए एक्टिव केस

कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे भारत के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हजार से नीचे आ गई है। शुक्रवार यानि आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया। जिसके अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,093 नए एक्टिव केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,84,729 हो गई, जबकि जबकि इलाज करा रहे लोगों की संख्या यानी एक्टिव केसों का आंकड़ा पहले से घटकर 49,636 हो गया है।

पिछले 1 दिन में 31 मरीजों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 31 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,121 पर पहुंच गई है। मौत के इन आंकड़ों में वे 13 मरीज भी शामिल हैं, जिनके नाम कोरोना से मौत के आंकड़ों का फिर से मिलाते हुए केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

Advertisement