Advertisement

विक्रम वेधा: ट्रेलर में दिखा सैफ और ऋतिक के बीच दमदार एक्शन

मुंबई: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इस फिल्म में एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। जबकि सैफ अली खान एक पुलिस आधिकारी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है ये फिल्म इस महीने के अंत तक सिनेमाघरों में […]

Advertisement
विक्रम वेधा: ट्रेलर में दिखा सैफ और ऋतिक के बीच दमदार एक्शन
  • September 8, 2022 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता इस फिल्म में एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका में दिखने वाले हैं। जबकि सैफ अली खान एक पुलिस आधिकारी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। कहा जा रहा है ये फिल्म इस महीने के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को देख फैंस दोनों के अभिनय की खूब तारीफ़ कर रहे हैं। विक्रम वेधा के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के बीच दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है।

जबरदस्त है ट्रेलर

2 मिनट 50 सेकंड का ये ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है। इस ट्रेलर में ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं और उन्होंने यूपी के अंदाज को खुद में बेहद ही सटीक तरीके से उतारा है। उनका लुक भी उनके ग्रे शेड रोल को निखार रहा है। विक्रम वेधा के ट्रेलर में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान को अपने शब्दों के जाल में फंसाकर कन्फ्यूज करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही उनके साथ माइंड गेम खेलते हुए भी दिख रहे हैं। ट्रेलर में उनके कई ऐसे दमदार डायलॉग्स हैं, जिन्हें सुनने और देखने का आपका बार-बार मन करने लगेगा।

सैफ का जादू

सैफ अली खान के ट्रेलर में ज्यादा डायलॉग्स तो नहीं हैं, लेकिन अपनी दमदार बॉडी, गंभीर एक्सप्रेशन और धमाकेदार एक्शन से ही उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है। इस ट्रेलर के बीच में राधिका आप्टे और सैफ अली खान के रोमांस की झलक भी दिखेगी। पूरे ट्रेलर में ये बताया गया है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, सच और झूठ में ज्यादा फर्क नहीं होता। इस ट्रेलर में सच और झूठ को लेकर एक बहस छिड़ी दिख रही है।

विक्रम वेधा लुक

आपको बता दें, विक्रम वेधा के इस टीजर में ऋतिक रोशन कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को कई फाइट सीन्स देखने को मिल सकते हैं। उनकी ये फिल्म अगले महीने 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम की साउथ सुपरहिट फिल्म का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। जबकि रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आएंगे।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement