ब्रह्मास्त्र: बॉयकॉट के बीच भी क्यों बना हुआ है फिल्म का क्रेज, जानें वजह

मुंबई: बॉलीवुड के अच्छे दिन लगता है वापस आने वाले हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एडवांस बुकिंग के साथ नया रिकॉर्ड बनाने वाली है। 9 सितंबर को रिलीज हो रही यह फिल्म टाइगर जिंदा है, संजू, सुल्तान और दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की एडवांस बुकिंग को भी पीछे छोड़ने की तैयारी […]

Advertisement
ब्रह्मास्त्र: बॉयकॉट के बीच भी क्यों बना हुआ है फिल्म का क्रेज, जानें वजह

Ayushi Dhyani

  • September 8, 2022 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के अच्छे दिन लगता है वापस आने वाले हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एडवांस बुकिंग के साथ नया रिकॉर्ड बनाने वाली है। 9 सितंबर को रिलीज हो रही यह फिल्म टाइगर जिंदा है, संजू, सुल्तान और दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की एडवांस बुकिंग को भी पीछे छोड़ने की तैयारी में लग गई है। कोरोना काल के बाद आने वाली इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में यह जल्द ही अपनी जगह बनाने वाली है। बावजूद इसके की सोशल मीडिया पर लगातार ब्रह्मास्त्र को लेकर बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है। तो वो क्या कारण हैं जिनके चलते तमाम विवादों के बाद भी लोगों के बीच अयान मुखर्जी की फिल्म को लेकर इतनी उत्सुकता बनी हुई है।

एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रह्मास्त्र ने तीन नेशनल चेन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 1.97 लाख टिकट बेचे हैं। पहले दिन के लिए फिल्म ने 6.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन तय कर लिया किया। इसने एडवांस बुकिंग के ओपनिंग डे में 5.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। गुरुवार के अंत तक ब्रह्मास्त्र, 2.75 लाख से अधिक टिकटों की बिक्री कर लेगी तो अब सवाल यह उठता है कि आखिर वो कौन है, जो फिल्म को लेकर इतने उत्सुक हैं?

फैंस हैं कारण

अगर आलिया-रणबीर के फैंस ब्रह्मास्त्र को देखने के लिए बढ़-चढ़ कर फिल्म की टिकटें बुक कर रहे हैं तो ये लोग तब कहां थे जब शमशेरा के शोज खाली जा रहे थे। दर्शक ना होने के चलते सिनेमाघर मालिकों को शो कैंसिल करने पड़े थे। इस फिल्म से रणबीर ने 4 साल बाद पर्दे पर वापसी की थी, फिर भी फैंस का दिल नहीं भरा, उन्होंने इस फिल्म में डबल रोल निभाया था। अब फिर से यह फैन कहां से आ गए? दूसरी तरफ आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी भी इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। पर इस तरह की एडवांस बुकिंग तो इस फिल्म की भी नहीं थीं।

स्टोरी और VFX

लाल सिंह चड्ढा से लेकर सम्राट पृथ्वीराज कर जितनी भी फिल्में फ्लॉप हुई उसके पीछे कारण रहा है – खराब स्टोरी। पर एडवांस बुकिंग में तो आप सिर्फ ट्रेलर देखकर ही तय कर पाते हैं कि आपको फिल्म देखनी है कि नहीं। ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर का रिव्यू काफी मिक्स रहा था। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कुछ खास क्रेज भी नहीं देखा गया। ज्यादातर लोग फिल्म के वीएफएक्स को इसकी कमजोरी कह रहे हैं। फिर फिल्म में ऐसा क्या है जो लोगों को रिलीज से पहले टिकट बुक करने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

दोनों की जोड़ी

आलिया और रणबीर काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने अप्रैल महीने में शादी की। इसके दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान किया। ऐसे में यह कहना कि फैंस इन्हें पर्दे पर एक साथ देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यह भी अतिशयोक्ति ही होगी। हालांकि एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो सिर्फ मल्टीप्लेक्स चेन के हैं। सिंगल विंडो में यह कैसा परफॉर्म करती है यह तो आने वाला वक्त में ही पता चलेगा।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement