नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में भारत को श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मुकाबले में हारने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने निशाने पर चल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव करते नजर आए। कप्तान रोहित ने कहा कि सोशल […]
नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में भारत को श्रीलंका के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि, इस मुकाबले में हारने के बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने निशाने पर चल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव करते नजर आए। कप्तान रोहित ने कहा कि सोशल मीडिया पर बकवास चलती रहती है। ऐसी बकवास पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने अर्शदीप सिंह को भरोसेमंद गेंदबाज करार दिया।
दरअसल, एशिया कप 2022 में सुपर-4 के पहले मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में अर्शदीप के हाथों से आसिफ अली का कैच छूट गया था. जिसके बाद अर्शदीप सिंह को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा था. बात यहीं तक नहीं रुकी बल्कि अर्शदीप के विकीपीडिया पेज के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी. रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘हम लोग सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं देते हैं. वहां लोग बहुत बकवास करते रहते है. जैसे ही हम मैच हारते हैं तो खिलाड़ियों को बाहर निकालने जैसी बाते करने लगते हैं.
बता दें कि कप्तान रोहित ने अर्शदीप की वापसी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, अर्शदीप ने कैच छोड़ने के तुरंत बाद जिस तरह से गेंदबाजी की वह तारीफ के काबिल है. रोहित ने आगे कहा, ”अर्शदीप कैच छूटने की वजह से निराश था. लेकिन हमने उसका कॉन्फिडेंस आखिरी ओवर में देखा. उसने क्या शानदार यॉर्कर फेंकी और आसिफ अली को बोल्ड किया. अगर वह मानसिक रूप से मजबूत नहीं होता तो ऐसी गेंदबाजी नहीं कर पाता. श्रीलंका के खिलाफ भी अर्शदीप ने आखिरी दो ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की।
वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अर्शदीप सिंह शानदार गेंदबाज है।इसलिए वह टीम इंडिया के लिए खेल रहा है. रोहित ने यह भी बताया कि टीम मैनेजमेंट अर्शदीप के प्रदर्शन से काफी खुश है.