मुंबई: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। 410 करोड़ में बनी इस फिल्म में VFX पर 150 करोड़ खर्च हुए हैं। रणबीर के अलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट, मौनी राॅय, […]
मुंबई: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। 410 करोड़ में बनी इस फिल्म में VFX पर 150 करोड़ खर्च हुए हैं। रणबीर के अलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट, मौनी राॅय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इन किरदारों के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और काजोल भी नजर आ सकती हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से दोनों एक्ट्रेसेस की फिल्म में एंट्री के लिए कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वहीं बीती रात आलिया, रणबीर, अयान, उनका परिवार और फिल्म की टीम ने साथ में ब्रह्मास्त्र देखी जिसकी फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं अब आलिया ने एक वीडियो साझा कर जरूरी जानकारी दी है।
आलिया ने वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कहती हैं, ‘हमारे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है। आज हमारी फिल्म की पहली स्क्रीनिंग है जिसे हम थ्री डी में देखने वाले हैं।
इसके बाद अयान कहते हैं कि हम काफी खुश हैं, इसके साथ ही हम सभी ने फैसला किया कि फिल्म की रिलीज से पहले हम फैंस के साथ इस फिल्म को देखना चाहते हैं। फिर रणबीर कहते हैं, 8 सितंबर जो कि लकी नंबर है। तो मुंबई में फैंस स्पेशल स्क्रीनिंग है तो क्या आप इसके लिए तैयार हैं।
ब्रह्मस्त्र को देखने वालो के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की टिकट का दाम केवल 75 रुपए होगा। क्योंकि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, ऐसे में फैंस 16 सितंबर को यह फिल्म मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं। अब आप ये फिल्म 75 रुपए में देख सकते हैं।
रिलीज के कुछ दिनों पहले ही खबरें आ रही हैं कि ब्रह्मास्त्र को बनाने में 410 करोड़ से ज्यादा का खर्चा हुआ है। यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म की तुलना में सबसे ज्यादा अमाउंट है। RRR,साहो, बाहुबली, 2.0 के अलावा अब तक की सबसे बिग बजट फिल्म साल 2018 में आई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह खिताब ब्रह्मास्त्र ने हासिल कर लिया है। फिल्म के बजट में प्रमोशन और थिएटर में लाने की कीमत शामिल नहीं है। ब्रह्मास्त्र का VFX फिल्म का सबसे बड़ा पॉइंट है। मेकर्स ने भी बजट का सबसे ज्यादा पैसा VFX इफेक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए काफी खर्चा किया हैं। इसके अलावा लोकेशन और स्टार्स की फीस समेत कई चीजों पर भी काफी पैसे खर्च हुए हैं।