Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Redmi ने लॉन्च किया किफायती 5G Smartphone, लुक में एकदम शानदार

Redmi ने लॉन्च किया किफायती 5G Smartphone, लुक में एकदम शानदार

Redmi 11 Prime: मोबाइल बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने ऑफिशियल तौर पर Redmi 11 Prime और Redmi 11 Prime 5G को देश में लॉन्च कर दिया है. Redmi A1 के साथ ही इन दो स्मार्टफोन का ऐलान किया गया था. आपको बता दें, कि Redmi 11 Prime सीरीज कई सारे धमाकेदार फीचर्स के साथ आती […]

Advertisement
Redmi ने लॉन्च किया किफायती 5G Smartphone, लुक में एकदम शानदार
  • September 6, 2022 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Redmi 11 Prime: मोबाइल बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने ऑफिशियल तौर पर Redmi 11 Prime और Redmi 11 Prime 5G को देश में लॉन्च कर दिया है. Redmi A1 के साथ ही इन दो स्मार्टफोन का ऐलान किया गया था. आपको बता दें, कि Redmi 11 Prime सीरीज कई सारे धमाकेदार फीचर्स के साथ आती है, इसके साथ ही इस फोन की कीमत भी काफी कम है. आइए अब जानते हैं Redmi 11 Prime Series की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Redmi 11 Prime Series की कीमत

4GB + 64GB = 12,999 रुपये
6GB + 128GB =14,999 रुपये

 

यह तीन कलर में उपलब्ध है:

-थंडर ब्लैक
-क्रोम सिल्वर
-मीडो ग्रीन

Redmi 11 Prime 5G की कीमत

 

4GB + 64GB = 13,999 रुपये
6GB + 128GB =15,999 रुपये

 

यह भी तीन कलर में उपलब्ध है:

पेपी पर्पल
फ्लैशी ब्लैक
प्लेफुल ग्रीन

 

Redmi 11 Prime 5G की सेल

 

Redmi 11 Prime 5G की बिक्री तीन दिन बाद यानी कि 9 सितंबर के दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी . इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते है. इसके साथ ही अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आप 1,000 रुपये की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं.

 

Redmi 11 Prime Series की स्पेसिफिकेशन्स

 

Redmi 11 Prime सीरीज में आपको दो मॉडल मिल रहे हैं, जिनका नाम Redmi 11 Prime और Redmi 11 Prime 5G है. जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, पहला स्मार्टफोन 4G है, जबकि दूसरा 5G को सपोर्ट देता है. Redmi 11 Prime की बात करें तो ये एक अलग रियर लुक के साथ हाल ही में लॉन्च किए गए Poco M5 से काफी हद तक मिलता-जुलता है.

 

Redmi 11 Prime 5G के फीचर्स

 

6.58 इंच की LCD स्क्रीन
रिजॉल्यूशन 2408 x 1080 पिक्सल
(FHD+)
90Hz रिफ्रेश रेट
एक ड्यूड्रॉप नॉच
Android 12 पर बेस्ड
MIUI 13 सॉफ्टवेयर
50MP कैमरा
2MP डेप्थ सेंसर
5MP सेल्फी कैमरा स्पोर्ट
2MP मैक्रो स्नैपर
5.3 MediaTek Helio G99 SoC
5.1 MediaTek डाइमेंशन 700
LPDDR4x RAM,
UFS 2.2 स्टोरेज
microSD कार्ड स्लॉट

Redmi 11 Prime Series की बैटरी

डुअल-बैंड वाईफाई,
GNSS,
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
IR ब्लास्टर
3.5 mm हेडफोन जैक
5,000mAh की बैटरी
18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
164 x 76.1 x 8.9mm

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement