अरे बाप रे! एटीएम में कैश जमा कराने वाली कंपनी का चालक 2.80 करोड़ लेकर हो गया फरार

मुंबई. मुंबई के गोरेगांव से हैरत-अंगेज़ करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहाँ एटीएम मशीन में कैश जमा कराने वाली कंपनी का चालक सोमवार 5 सितंबर को गोरेगांव में 2.80 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया. कंपनी के कर्मचारी एटीएम में कैश जमा करने गए लेकिन तब तक 2.80 करोड़ से लदी गाड़ी लेकर […]

Advertisement
अरे बाप रे! एटीएम में कैश जमा कराने वाली कंपनी का चालक 2.80 करोड़ लेकर हो गया फरार

Aanchal Pandey

  • September 6, 2022 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई. मुंबई के गोरेगांव से हैरत-अंगेज़ करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहाँ एटीएम मशीन में कैश जमा कराने वाली कंपनी का चालक सोमवार 5 सितंबर को गोरेगांव में 2.80 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया. कंपनी के कर्मचारी एटीएम में कैश जमा करने गए लेकिन तब तक 2.80 करोड़ से लदी गाड़ी लेकर चालक फरार हो चुका था. यह घटना सोमवार की बताई जा रही है, मामले की सुचना मिलते ही पुलिस वैन चालक की तलाश में जुट गई है.

इस तरह हुई घटना

पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना उस समय हुई जब कैशिंग वैन गोरेगांव वेस्ट स्थित यूनियन बैंक में भुगतान के लिए पहुंची. जब कर्मचारी एटीएम मशीन में नकदी जमा करने में व्यस्त था, तभी उदय भान सिंह नाम का चालक पैसे वाली वैन लेकर फरार हो गया. बता दें उदय भान सिंह ने दो महीने पहले ही कंपनी में बतौर ड्राइवर कंपनी ज्वाइन की थी. यह घटना सोमवार की है, जब कंपनी के कर्मचारी एटीएम मशीन में पैसे जमा करने पहुंचे थे. जब कर्मचारी वापस लौटे तो उन्हें वो वैन ही नहीं दिखा जिसमें 2. 80 करोड़ रूपये थे, चालक पैसे लेकर भाग निकला था.

फिर उन्होंने जीपीएस ट्रैकर की जांच की तो पाया कि वैन पीरामल नगर इलाके की ओर जा रही थीम तब उन्हें पूरी कहानी समझ में आ गई. इसके बाद कर्मचारियों ने तुरंत इस मामले की सूचना गोरेगांव पुलिस को दी. पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया और चालक की तालश में जुट गई. बता दें पुलिस ने गोरेगांव पश्चिम के पीरामल नगर इलाके में एक सुनसान जगह से वैन को तो बरामद कर लिया है लेकिन चालक अभी भी फरार है.

 

कौन है वो लिज ट्रस जिसने ऋषि सुनक को 20927 वोटों से हराया

Tags

Advertisement