Advertisement

ब्रह्मास्त्र: फिल्म को मिली बड़ी राहत, 18 वेबसाइट्स होंगी ब्लॉक

मुंबई: इस साल की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में फिल्म के पाइरेसी पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत ब्रह्मास्त्र की अनधिकृत स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट ने पाइरेसी से […]

Advertisement
ब्रह्मास्त्र: फिल्म को मिली बड़ी राहत, 18 वेबसाइट्स होंगी ब्लॉक
  • September 6, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: इस साल की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में फिल्म के पाइरेसी पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत ब्रह्मास्त्र की अनधिकृत स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट ने पाइरेसी से होने वाले नुकसान को देखते हुए 18 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का नोटिफिकेशन जारी करने का निर्देश दे दिया है।

कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस ज्योति सिंह ने ब्रह्मास्त्र फिल्म के सह-निर्माता स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की याचिका पर अंतरिम आदेश पारित करते हुए ये फैसला सुनाया है, कोर्ट ने कहा – रिलीज के समय फिल्म की ऑनलाइन उपलब्धता या पाइरेसी के चलते मेकर्स को गंभीर आर्थिक नुकसान हो सकता है, जिससे फिल्म पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उसकी कीमत भी घटती है।

हाईकोर्ट ने क्या कहा ?

अपने आदेश में हाईकोर्ट ने कहा -सिर्फ यह कहने से कोई भी लाभ नहीं होगा कि पाइरेसी पर लगाम लगाया जाए। हमें इसके लिए सख्ती से रुख अपनाना पड़ेगा। नकली वेबसाइट्स द्वारा कॉपीराइट सामग्री की स्क्रीनिंग या ऑनलाइन उपलब्धता के खिलाफ एक्शन लेना जरुरी है।

75 रुपए में देखें फिल्म

ब्रह्मस्त्र को देखने वालो के लिए खुशखबरी है। जी हाँ! राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की टिकट का दाम केवल 75 रुपए होगा। क्योंकि ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, ऐसे में फैंस 16 सितंबर को यह फिल्म मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं। अब आप ये फिल्म 75 रुपए में देख सकते हैं।

खेला 500 करोड़ का दाव

रिलीज के कुछ दिनों पहले ही खबरें आ रही हैं कि ब्रह्मास्त्र को बनाने में 410 करोड़ से ज्यादा का खर्चा हुआ है। यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म की तुलना में सबसे ज्यादा अमाउंट है। RRR,साहो, बाहुबली, 2.0 के अलावा अब तक की सबसे बिग बजट फिल्म साल 2018 में आई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब यह खिताब ब्रह्मास्त्र ने हासिल कर लिया है। फिल्म के बजट में प्रमोशन और थिएटर में लाने की कीमत शामिल नहीं है। ब्रह्मास्त्र का VFX फिल्म का सबसे बड़ा पॉइंट है। मेकर्स ने भी बजट का सबसे ज्यादा पैसा VFX इफेक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए काफी खर्चा किया हैं। इसके अलावा लोकेशन और स्टार्स की फीस समेत कई चीजों पर भी काफी पैसे खर्च हुए हैं।

 

 

Cyrus Mistry: सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से हुई साइरस मिस्त्री की मौत? जानें एक्सिडेंट की बड़ी बातें

Advertisement