Advertisement

India Corona Update: कई दिनों बाद देश में कोरोना के आए 5,000 से कम एक्टिव केस, 23 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कई दिनों से कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है। कई दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 5000 के नीचे चले गए हैं। और अब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 213.72 करोड़ को पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 में […]

Advertisement
India Corona Update: कई दिनों बाद देश में कोरोना के आए 5,000 से कम एक्टिव केस, 23 की मौत
  • September 6, 2022 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत में कई दिनों से कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है। कई दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 5000 के नीचे चले गए हैं। और अब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 213.72 करोड़ को पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 में कोरोना के कारण 23 मरीजों की मौत हो गई।

सामने आए 4,417 नए एक्टिव केस

देश के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 सितंबर यानि मंगलावर को सुबह 8.00 बजे कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ें पेश किए गए, जिसके अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में इस महामारी के 4,417 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 23 गंभीर मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान राहत की बात ये रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 6,032 लोग ठीक भी हुए हैं। फिलहाल एक्टिव मामलों की कुल संख्या पहले से घटकर 52,336 हो गई है। पूरे भारत में अब तक कोरोना से कुल 4 करोड़ 38 लाख 86 हजार 496 लोग ठीक हो चुके हैं।

1.20 प्रतिशत है डेली पॉजिटिविटी दर

भारत में अब तक कोविड-19 के 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि पूरे कोरोना काल में अलावा 5 लाख 28 हजार 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है। फिलहाल देश में एक्टिव केस कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है। जबकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का दर 98.69 प्रतिशत हो गया है। कोरोना की डेली पाजिटिविटी दर 1.20 प्रतिशत हो गई है जबकि साप्ताहिक दर 2.06 प्रतिशत है।

Advertisement