Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फटें-पुराने कपड़े पहन सड़कों पर घूमती दिखी निया, डर गई जनता

फटें-पुराने कपड़े पहन सड़कों पर घूमती दिखी निया, डर गई जनता

मुंबई: टीवी की सबसे बिंदास, बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस की बात की जाए तो निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम टॉप में रहना तो बनता है। अपने सीरियल्स से ज्यादा निया अपने स्टाइल को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं और अब एक बार फिर निया कुछ ऐसे लुक में नजर आईं कि देखने वाले हैरान […]

Advertisement
nia sharma
  • September 5, 2022 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: टीवी की सबसे बिंदास, बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस की बात की जाए तो निया शर्मा (Nia Sharma) का नाम टॉप में रहना तो बनता है। अपने सीरियल्स से ज्यादा निया अपने स्टाइल को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं और अब एक बार फिर निया कुछ ऐसे लुक में नजर आईं कि देखने वाले हैरान रह गए हैं। बिखरे-उलझे बाल, फटे पुराने कपड़े और उस पर निया की ऐसी हरकतें तो भला देखने वाले हैरान और घबराए कैसे ना। अब ये मामला है क्या चलिए वो भी आपको डिटेल से समझा देते हैं।

शो के लिए अपनाया ये गेटअप

निया शर्मा इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई। जहां उन्हें हर हफ्ते अलग -अलग परफॉर्मेंस देकर ट्रॉफी अपने नाम करनी है। इसीलिए उन्होंने इस हफ्ते उन्होंने ट्राइबल डांस थीम को चुना है। निया ने ये लुक उसी के लिए अपनाया था…जब ये बात फैंस को पचा चली तब जाकर उनकी सांस में सांस आई वरना उससे पहले हर कोई निया का ये लुक देख घबरा गया था और सोशल मीडिया यूजर भी जमकर कमेंट किए जा रहे थे।

वैसे आपको बता दें कि निया शर्मा काफी समय के बाद छोटे पर्दे पर दिखीं हैं। काफी समय से वो किसी भी सीरियल में भी नजर नहीं आई। उनके पॉपुलर सीरियल की लिस्ट में ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और ‘जमाई राजा’ शामिल है लेकिन इन दिनों वो सीरियल की बजाय म्यूजिक वीडियो में ज्यादा नजर आती हैं।

झलक दिखला जा का आगाज

बता दें कि झलक दिखला जा 10 में अलग-अलग फील्ड से आने वाले कई स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनते है। पार्टनर के तौर इन्हें एक कोरियोग्राफर मिलता है। झलक का आखिरी सीजन टीआरपी के मामले में कुछ खास अच्छा नहीं चला था, इसलिए शो के मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया था। लेकिन पब्लिक डिमांड पर शो को एक बार फिर शुरू किया गया है। फैंस इस शो में अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए बेहद उत्सुक है। वैसे भी जिस डांस शो को माधुरी दीक्षित जज कर रही हो, उसका हिट बनना तो लाजमी है।

 

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement