नई दिल्ली : जल्द ही अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रहा है. कई चीज़ें हैं जो इस फिल्म को ख़ास बनाती हैं. इसमें फिल्म के VFX से लेकर आलिया-रणबीर की जोड़ी भी शामिल है. साथ ही फिल्म को बनाने में करीब 5 साल का समय लगा है. इन सभी तथ्यों […]
नई दिल्ली : जल्द ही अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रहा है. कई चीज़ें हैं जो इस फिल्म को ख़ास बनाती हैं. इसमें फिल्म के VFX से लेकर आलिया-रणबीर की जोड़ी भी शामिल है. साथ ही फिल्म को बनाने में करीब 5 साल का समय लगा है. इन सभी तथ्यों के बाद फिल्म को बॉलीवुड के लिए आशा की किरण माना जा रहा है. क्योंकि यह अब तक तो बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा. लेकिन सवाल ये भी है कि क्या इस साल रिलीज़ हुई भूलभुलैया 2 के रिकॉर्ड को यह फिल्म तोड़ पाएगी.
बॉलीवुड के लिए साल 2022 काफी निराश करने वाला. हालांकि इस साल कई सितारों की किस्मत चमकी भी जहां कई B लिस्ट स्टार्स अपनी एकमात्र हिट के बाद इंडस्ट्री में A लिस्ट में शामिल हो गए. इन सितारों में से एक नाम है कार्तिक आर्यन का जिनकी भूलभुलैया 2 ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. यह अपने आप में एक उपलब्धि इसलिए भी है क्योंकि इस साल बॉलीवुड के कई दिग्गजों की फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं. लेकिन क्या 9 सितंबर को रिलीज़ होने वाली ब्रह्मास्त्र कार्तिक आर्यन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?
ये सवाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ब्रह्मास्त्र की कमाई पर कई लोगों की नज़रे गड़ी हैं. इस फिल्म में काफी अधिक बजट लगा है. वहीं फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने हाइटेक होने और लीग से हटकर होने की वजह से भी फिल्म चल सकती है. इसके अलावा ये पहली बार है जब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. ऐसे में ये सवाल आना भी लाज़मी है कि क्या फिल्म भूलभुलैया जितना कलेक्शन कर पाएगी.
नकारात्मक पक्ष की बात करें तो अभी से फिल्म के खिलाफ बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है ऐसे में फिल्म की कलेक्शन पर इसका असर देखने को मिल सकता है. क्योंकि आमिर खान की फिल्म का भी यही हाल हुआ था. इसके अलावा फिल्म को लेकर बहुत हाइप क्रिएट हो जाना भी फिल्म के लिए एक खतरा है. फिल्म को मार्वल स्टूडियोज से टोला जा रहा है. ऐसे में अगर फिल्म के VFX दर्शकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं तो फिल्म का हश्र बुरा होना तो तय है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना