Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhaijan : फर्स्ट लुक आउट! लंबे बालों और दाढ़ी में दिखा salman khan का टशन

Bhaijan : फर्स्ट लुक आउट! लंबे बालों और दाढ़ी में दिखा salman khan का टशन

नई दिल्ली : सलमान खान काफी लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर रीएंट्री लेने जा रहे हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला लुक सामने आ गया है. इसमें सलमान खान को उनके पुराने टशन के साथ देखा जा सकता है. जिसमें वह घने और लंबे बालों के साथ दिखाई दे रहे हैं. […]

Advertisement
Bhaijan : फर्स्ट लुक आउट! लंबे बालों और दाढ़ी में दिखा salman khan का टशन
  • September 5, 2022 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सलमान खान काफी लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर रीएंट्री लेने जा रहे हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला लुक सामने आ गया है. इसमें सलमान खान को उनके पुराने टशन के साथ देखा जा सकता है. जिसमें वह घने और लंबे बालों के साथ दिखाई दे रहे हैं. बता दें, इस तरह के लुक में सलमान खान कभी सामने नहीं आए हैं जिसके बाद उनका यह लुक काफी वायरल भी हो रहा है.

सलमान ने साझा किया टीज़र वीडियो

लंबे बाल, दाढ़ी और शेड्स पहन कर टशन दिखाते हुए सलमान खान का यह पहला लुक उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से है. काफी लंबे समय बाद वह बॉक्स ऑफिस पर नज़र आने वाले हैं. अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. हालांकि फिल्म से उनका यह लुक पहले भी रिवील हो चुका था लेकिन टीज़र में सलमान खान के टशन और स्वैग को देखन वकाई नया लग रहा है.

बाइक से की धमाकेदार एंट्री

सलमान खान के लुक टीजर में अभिनेता की झलक ने उनके फैंस का दिन बना दिया है. हालांकि अभी भी फिल्म की रिलीज़ डेट्स अनाउंस नहीं हुई हैं. तब तक के लिए इस वीडियो टीज़र ने फिल्म को लेकर फैंस के दिलों में एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. वीडियो के शुरुआत में ही सलमान खान की स्वैग के साथ एंट्री होती है. टीजर की शुरुआत में सलमान खान बाइक पर बैठे नज़र आ रहे हैं और उन्होंने धमाकेदार एंट्री ली है. इस वीडियो में अभिनेता ब्राउन शर्ट, डेनिम जींस में फुलऑन टशन के साथ अपने लंबे बालों में वॉक कर रहे हैं. उनके लहराते बाल, किलर लुक फैंस में काफी उत्साह भर रहा है.

बॉलीवुड स्टार्स ने की तारीफ

टीज़र ने फिल्म की चर्चा तेज कर दी है. वीडियो में सलमान के कातिलाना लुक के साथ-साथ बैकग्राउंड स्कोर काफी पावरफुल है. इतना ही नहीं उनके फैंस के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी सलमान के लुक से इंप्रेस नज़र आ रहे हैं. उनके इस टीज़र पर हंसिका मोटवानी ने फायर और आई हार्ट इमोजी कमेंट किया है. सिद्धार्थ निगम ने – भाईजान. सलमान खान की पोस्ट पर लोग बॉस, फायर, हार्ट पोस्ट कर रहे हैं लिखा है. इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूज़र उनके इस लुक को पावरफुल बता रहे हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement