Advertisement

कार्तिक आर्यन के हाथ लगी आशिकी-3, अनुराग बसु के साथ काम करने का मिला मौका

मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ कई फ़िल्में लगी हैं। अब हाल ही में कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ के लिए अनुराग बसु संग हाथ मिलाया है। इस मच अवेटेड फिल्म से बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम सामने आया है, लेकिन अब फाइनली कार्तिक का नाम इस फिल्म […]

Advertisement
कार्तिक आर्यन के हाथ लगी आशिकी-3, अनुराग बसु के साथ काम करने का मिला मौका
  • September 5, 2022 6:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन के हाथ कई फ़िल्में लगी हैं। अब हाल ही में कार्तिक ने ‘आशिकी 3’ के लिए अनुराग बसु संग हाथ मिलाया है। इस मच अवेटेड फिल्म से बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का नाम सामने आया है, लेकिन अब फाइनली कार्तिक का नाम इस फिल्म के लिए फाइनल हो गया है।

खुद कार्तिक ने दी जानकारी

कार्तिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है। कार्तिक ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘ मेरी बसु दा के साथ पहली फिल्म आशिकी 3।’ हालांकि, अभी तक मेकर्स ने फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस के बारे में कोई खबर नहीं दी है। यह एक लव स्टोरी ही होगी, जो अभी तक की सभी फिल्मों से अलग होगी।

सपना हुआ पूरा

कार्तिक ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “टाइमलेस क्लासिक आशिकी एक ऐसी मूवी है, जिसे देखकर मैं बड़ा हुआ और ‘आशिकी 3’ में काम करना किसी सपने का सच होने से कम नहीं है। मैं इस फिल्म के लिए भूषण कुमार और महेश भट्ट के साथ काम करने के लिए खुद को खुशकिस्मत मानता हूँ। मैं अनुराग सर के काम का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और अब उनके साथ काम करने से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।”

फिर चलेगा प्रीतम का जादू

इसके पहले चर्चा थी कि फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट नजर आएंगे, लेकिन फिल्म कभी फ्लोर पर नहीं आई। ‘आशिकी 3’ के मेकर्स ने फिल्म के आइकॉनिक म्यूजिक के लिए प्रीतम को सेलेक्ट कर किया है। बता दें, कार्तिक ने हाल ही में कियारा आडवाणी के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग शुरू कर ली है। इसके अलावा कार्तिक ‘शहजादा’, ‘फ्रेडी’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement