नई दिल्ली. चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का तेज भूकंप आया है, इस भूकंप के झटके इतने तेज रहे कि इससे अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई घायल भी बताए जा रहे हैं. भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी रहा जो इस समय कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह […]
नई दिल्ली. चीन के सिचुआन प्रांत में 6.8 तीव्रता का तेज भूकंप आया है, इस भूकंप के झटके इतने तेज रहे कि इससे अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई घायल भी बताए जा रहे हैं. भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी रहा जो इस समय कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से दोहरी मार झेल रहा है.
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक आज दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, ये भूकंप इतना तेज था कि लोगों के घरों की इमारतें तक हिलने लगी. डर के मारे लोग फौरन अपने घरों से बाहर निकले, लेकिन फिर भी भूकंप ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. अभी तक 21 लोगों की इस भूकंप के कारण मौत हो चुकी है और कई घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है, फिलहाल कई जगहों पर राहत और बचाव कार्य जारी है.