नई दिल्ली. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को रूसी दूतावास के गेट पर जोरदार धमाका हुआ, बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त वहां लोग वीजा के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए थे. जानकारी के मुताबिक इस धमाके में दूतावास में तैनात दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत […]
नई दिल्ली. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को रूसी दूतावास के गेट पर जोरदार धमाका हुआ, बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह धमाका हुआ उस वक्त वहां लोग वीजा के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए थे. जानकारी के मुताबिक इस धमाके में दूतावास में तैनात दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हो गए हैं.
रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक दूतावास के बाहर लोग वीजा के लिए लाइन लगाकर खड़े थे, इसी दौरान एक रूसी राजनयिक आवेदकों का नाम पुकारने के लिए बाहर निकला, ठीक उसी वक्त यह धमाका हुआ. पुलिस के मुताबिक धमाका करने वाला एक आत्मघाती हमलावर था, बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद वह अंदर की तरफ जा रहा था, उसी वक्त हथियारबंद गार्ड्स ने उसे मार गिराया.