Advertisement
  • होम
  • स्वास्थ्य समाचार
  • Remove Spectacle Marks: क्या आपके चेहरे पर घंटों चश्मा लगाने से पड़ गए हैं निशान, तो ऐसे पाए छुटकारा..

Remove Spectacle Marks: क्या आपके चेहरे पर घंटों चश्मा लगाने से पड़ गए हैं निशान, तो ऐसे पाए छुटकारा..

नई दिल्ली। यदि आपको भी चश्मा लगा है और घंटो तक काम के कारण इन्हें चेहरे पर हैंग करने से आपके खूबसूरत चेहरे पर निशान आ जाते है तो इससे अब परेशान होने की कोई जरुरत नही है. जी बिल्कुल, कई बार आपने यह नोटिस किया होगा कि घंटो लैपटॉप के सामने चश्मा लगाकर कम […]

Advertisement
Remove Spectacle Marks: क्या आपके चेहरे पर घंटों चश्मा लगाने से पड़ गए हैं निशान, तो ऐसे पाए छुटकारा..
  • September 5, 2022 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। यदि आपको भी चश्मा लगा है और घंटो तक काम के कारण इन्हें चेहरे पर हैंग करने से आपके खूबसूरत चेहरे पर निशान आ जाते है तो इससे अब परेशान होने की कोई जरुरत नही है. जी बिल्कुल, कई बार आपने यह नोटिस किया होगा कि घंटो लैपटॉप के सामने चश्मा लगाकर कम करने के बाद आपके चेहरे की त्वचा पर निशान आ जाते हैं जिससे आपका फेस धीरे- धीरे उस दाग को पकड़ता जाता है और एक निशान का रूप ले लेता है और फिर आप चिंतित हो जाते हैं. आज जानें चेहरे पर दाग हटाने के कुछ घरेलू उपाय-

संतरे के छिलके का करें उपयोग

संतरे के छिलके को फेंकें नही क्योंकि यह चेहरे पर चश्मे से बने दागों को हटाने में हेल्प करता है. संतरे के छिलके को धूप में सुखा लें और फिर इसको पीस लें.
इसके बाद एक चम्मच में संतरे के छिलके के पाउडर में आधा चम्मच दूध को डाल कर पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट को दाग वाली जगह लगाएं और कुछ देर बाद धो लें. ऐसा रोजाना करने से आपके दाग हटने लगेंगे.

नींबू रस का करें उपयोग

नींबू रस को थोड़ा सा पानी में मिला कर रुई की हेल्प से दाग वाली जगह पर लगा लें. कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें. धीरे- धीरे सभी निशान खत्म हो जाएंगे.

खीरा का करे प्रयोग

खीरे के स्लाइस को दाग वाली जगह पर रगड़ें और थोड़ी देर के बाद ठंडे पानी से धो लें. इससे आपको फर्क दिख जाएगा.

बादाम तेल का करें इस्तेमाल

आप रोजाना बादाम तेल को सोने से पहले नाक पर लगाएं. इसे लगने से आपके चेहरे के दाग हटने में सहायता मिलेगी.

Congress Rally: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दो उद्योपतियों के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

Advertisement