Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Virat Kohli: मैच के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा, अर्शदीप को लेकर कही ये बात

Virat Kohli: मैच के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा, अर्शदीप को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का लगभग आधा टूर्नामेंट खत्म हो चुका और शुरुआती मुकाबलो के बाद सुपर-4 के लिए मैच खेले जा रहे हैं। इन सुपर-4 मुकाबलों में पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच के बाद टीम इंडिया के […]

Advertisement
virat kohli on arshdeep singh
  • September 5, 2022 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का लगभग आधा टूर्नामेंट खत्म हो चुका और शुरुआती मुकाबलो के बाद सुपर-4 के लिए मैच खेले जा रहे हैं। इन सुपर-4 मुकाबलों में पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेस की जिसमें उन्होंने युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया।

कोहली ने दिया ये बयान

भारत-पाक महामुकाबले में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से एक कैच छूट गया था। मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली से जब इस कैच के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ‘दबाव वाले मुकाबले में अक्सर ऐसा हो जाता है। अर्शदीप सिंह अभी युवा गेंदबाज हैं धीरे-धीरे दबाव के मैच में खेलना सीख जाएंगे।’ इन्होंने आगे कहा, ‘जब मैने पहली बार चैंपियन ट्रॉफी खेला था, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मैंने शाहिद अफरीदी की गेंद पर बहुत खराब शॉर्ट मारा था, जिस वजह से पूरी रात मैं सो नहीं पाया। उस समय मुझे लग रहा था कि अब मौका नहीं मिलेगा, मेरा क्रिकेट करियर खत्म हो गया।’

बिश्नोई की गेंद पर छोड़ा था कैच

दरअसल पाकिस्तानी पारी के खिलाफ 18वां ओवर भारतीय युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई कर रहे थे। इस ओवर पर रवि बिश्नोई की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच टपका दिया। आसिफ इस समय शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे और इस जीवनदान का फायदा उठा कर उन्होंने 8 गेंदों पर 16 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और पाकिस्तान को मैच जीता दिया।

आसिफ का छोड़ा आसान कैच

बता दें कि 18वें स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और तेजी से बल्ला घुमाया, लेकिन बॉल बल्ले पर ठीक से नहीं आई और किराना पकड़ कर शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा की ओर गई। यहां पर अर्शदीप सिंह फिल्डिंग कर रहे थे और उन्होंने आसिफ अली का एक आसान सा कैच टपका दिया।

IND vs PAK: सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया, रिजवान-नवाज ने पलटी बाजी

IND vs PAK: इस खिलाड़ी की वजह से हारी टीम इंडिया! पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बना सबसे बड़ा विलेन

 

Advertisement