Advertisement

अगस्त के मुकाबले इस महीने ज्यादा बारिश होगी, यूपी के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

लखनऊ. बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से अब यूपी वालों को छुटकारा मिलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ से लेकर सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में भी छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है, […]

Advertisement
अगस्त के मुकाबले इस महीने ज्यादा बारिश होगी, यूपी के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
  • September 4, 2022 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ. बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से अब यूपी वालों को छुटकारा मिलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ से लेकर सोनभद्र, चंदौली और वाराणसी में भी छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने यूपी के 14 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है, मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त के मुकाबले सितंबर में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. ऐसे में सितंबर महीना प्रदेश वासियों को गर्मी से निजात दिला सकता है.

यूपी में 20 दिन की देरी से आया मानसून अब सितंबर में जमकर बरसने वाला है, वहीं मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल मानसून शुरू होने से अब तक 44 फीसदी कम वर्षा हुई है और मानसून को देखते हुए ये अनुमान लगाया गया था कि इस बार 600 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होगी, जबकि अगस्त तक बारिश का यह आंकड़ा 350 मिलीमीटर भी पार नहीं कर पाया और महज 343.6 मिलीमीटर ही बारिश होकर रह गई. बता दें मौसम विभाग के मुताबिक जून में 23.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी, लेकिन जुलाई में बारिश 210 मिलीमीटर हुई और अगस्त में यह घटकर 110 मिलीमीटर पहुंच गई, इसी कड़ी में सितंबर में पूरे यूपी में औसत बारिश सामान्य से 110 प्रतिशत अधिक होने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है उनमें लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली शामिल हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगस्त के मुकाबले सितंबर महीने में जमकर बारिश होने वाली है. इसी कड़ी में कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

 

 

Congress Rally: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दो उद्योपतियों के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

Advertisement