Advertisement

Ratan Tata और Cyrus Mistry का है ख़ास रिश्ता, असल में रतन टाटा के सौतेले भाई..

नई दिल्ली. मशहूर उद्योपति और व्यापारी Cyrus Mistry की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, दरअसल मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की तरफ आ रहे थे जिस दौरान ये हादसा हुआ. रविवार (4 सितंबर) को यह हादसा करीब दोपहर साढ़े तीन बजे गया, पालघर के पास चारोटी इलाके में सूर्या नदी पर बने पुल से […]

Advertisement
Ratan Tata और Cyrus Mistry का है ख़ास रिश्ता, असल में रतन टाटा के सौतेले भाई..
  • September 4, 2022 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. मशहूर उद्योपति और व्यापारी Cyrus Mistry की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, दरअसल मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई की तरफ आ रहे थे जिस दौरान ये हादसा हुआ. रविवार (4 सितंबर) को यह हादसा करीब दोपहर साढ़े तीन बजे गया, पालघर के पास चारोटी इलाके में सूर्या नदी पर बने पुल से गुजरते वक्त साइरस मिस्त्री की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. साइरस मिस्त्री मर्सिडीज गाड़ी पर सवार थे, उस दौरान उनके साथ कार में चार लोग बैठे थे. साइरस मिस्त्री समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी दो लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

ये है रिश्ता

ये बात तो सबको पता है कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन के पद पर रहते हुए साइरस मिस्त्री की रतन टाटा से बिल्कुल भी नहीं बनती थी, लेकिन यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि साइरस मिस्त्री चार भाई बहन हैं. उनके भाई का नाम शापूर है और बहन का लैला और अल्लू है, साइरस मिस्त्री की एक बहन की शादी रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा से हुई है, इस हिसाब से साइरस मिस्त्री ना सिर्फ टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे बल्कि वे रतन टाटा के रिश्तेदार भी थे.

खरबपति खानदान के वारिस थे साइरस

साइरस मिस्त्री एक खरबपति खानदान के वारिस थे, उनके पिता पालोनजी शापूरजी की संपत्ति करीब 17 से 20 बिलियन डॉलर है. साइरस मिस्त्री खुद भी देश के गिने-चुने व्यापारियों ओर उद्योगपतियों में एक माने जाते थे, वहीं साइरस मिस्त्री भी अपने पीछे करीब 1000 करोड़ से अधिक की संपत्ति छोड़ गए हैं.’ साइरस मिस्त्री के निधन से पीएम मोदी समेत हर कोई स्तब्ध है.

 

Congress Rally: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दो उद्योपतियों के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

Advertisement