नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार घटती नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 6,809 नए कोरोना एक्टिव केस की पुष्टि हुई है, जो एक दिन पहले की तुलना में कम है। 55,114 हैं कोरोना एक्टिव केस भारत में […]
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार घटती नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 6,809 नए कोरोना एक्टिव केस की पुष्टि हुई है, जो एक दिन पहले की तुलना में कम है।
भारत में कोरोना वायरस को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है। भारत के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार की सुबह 8.00 बजे कोरोना को लेकर ताजा अपडेट्स जारी किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 6,809 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 8,414 मरीज इस घातक बिमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं, वहीं अभी इस समय भारत में कुल 55,114 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नए कोरोना रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक देश में कुल 4 करोड़ 38 लाख 73 हजार 430 लोग अभी तक कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं। बता दें कि इस घातक महामारी से अब तक 5 लाख 27 हजार 991 लोगों की मौत हो चुकी है और वैक्सीनेशन का आंकड़ा 213 करोड़ के पार हो चुका है।
एक दिन पहले भारतीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 7,219 नए एक्टिव केस मिले थे। वहीं 9,651 मरीज इससे रिकवर होकर घर जा चुके थे। जबकि देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 56,745 हो गई थी। जबकि कोविड-19 का दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.98 फीसदी हो गई थी।