Sonali Phogat Case: 3 अकाउंट्स… 3 डायरी… क्या बंद लॉकर में है सोनाली की मौत का राज?

नई दिल्ली : भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. खबर है कि मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस की टीम शनिवार को हिसार में ही रुक सकती है. जानकारी के मुताबिक टीम यहां रहकर सबूत जुटाएगी. फिलहाल सोनाली की डायरी, एकाउंट्स और […]

Advertisement
Sonali Phogat Case: 3 अकाउंट्स… 3 डायरी… क्या बंद लॉकर में है सोनाली की मौत का राज?

Riya Kumari

  • September 3, 2022 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का रहस्य सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. खबर है कि मामले की जांच के लिए गोवा पुलिस की टीम शनिवार को हिसार में ही रुक सकती है. जानकारी के मुताबिक टीम यहां रहकर सबूत जुटाएगी. फिलहाल सोनाली की डायरी, एकाउंट्स और लॉकर को लेकर पुलिस को आशंका है कि हो ना हो इसमें उनके मौत से कोई कड़ी जुड़ी हुई है.

पुलिस के हाथ लगे सबूत

जानकारी के अनुसार सोनाली फोगट के पास ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता था. वहीं सोनाली के PA और उनकी हत्या के आरोपी सुधीर पाल सांगवान का ‘बंधन बैंक’ में खाता है. जांच के दौरान पुलिस अर्बन एस्टेट और डिफेंस कॉलोनी में बंधन बैंक शाखा से लेनदेन का विवरण लेने गई थी. इससे पहले भी गोवा पुलिस सोनाली के संत नगर आवास पर दो बार चक्कर काट चुकी है.

गोवा पुलिस ने सील किया लॉकर

इससे पहले गोवा पुलिस टीम सोनाली फोगाट के का दो बार चक्कर काट चुकी है. जहां पुलिस ने पहले दिन सिर्फ डेढ़ घंटे छानबीन की थी जिसके बाद भी उनके हाथ कोई सबूत नहीं लगा था लेकिन अगले दिन 4 घंटे छानबीन करने के बाद पुलिस के हाथ सोनाली की तीन डायरी लगी थीं.इसके अलावा पुलिस ने उनका लॉकर भी सील किया था.

4 दिनों तक हिसार की खाक छानने के बाद आखिरकार गोवा पुलिस के हाथ सोनाली फोगाट की तीन डायरी लगी. परिवार के सदस्यों की मानें तो इन डायरियों में सोनाली केवल भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के नंबर और कुछ खर्चों का लेखा-जोखा लिखा करती थीं. हालांकि गोवा पुलिस की टीम सोनाली के लॉकर को सील करने के अलावा इन डायरियों को सबूत के तौर पर अपने साथ ले गई है. बता दें, बीते 23 अगस्त को सोनाली की गोवा के कर्लीज रेस्तरां में मौत हो गई थी. गोवा की अंजुना थाना पुलिस इस केस में जांच में जुटी है. इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement