Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Arvind Kejriwal in Gujarat : “पेमेंट वहीं से लो, काम हमारे लिए करो”- BJP कार्यकर्ताओं से केजरीवाल

Arvind Kejriwal in Gujarat : “पेमेंट वहीं से लो, काम हमारे लिए करो”- BJP कार्यकर्ताओं से केजरीवाल

नई दिल्ली : पंजाब और दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी की नज़र गुजरात पर है. गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर AAP पैर जमाती नज़र आ रही है. जहां आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरात में काफी सक्रीय नज़र आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल प्रदेश के […]

Advertisement
Arvind Kejriwal in Gujarat : “पेमेंट वहीं से लो, काम हमारे लिए करो”- BJP कार्यकर्ताओं से केजरीवाल
  • September 3, 2022 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पंजाब और दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी की नज़र गुजरात पर है. गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर AAP पैर जमाती नज़र आ रही है. जहां आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरात में काफी सक्रीय नज़र आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं जहां उन्होंने दौरे के अंतिम दिन केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

क्या बोले CM केजरीवाल?

दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन मुख्यमंत्री केजरीवाल कहते हैं कि, हमें भाजपा के बड़े-बड़े नेता अपने साथ नहीं चाहिए. हमें उनके पन्ना प्रमुख, कार्यकर्ता चाहिए. हम चाहते हैं कि आप सभी लोग भाजपा में ही रहो. भाजपा पेमेंट करती है, पेमेंट उनसे लो, लेकिन काम आप काम हमारे लिए करो. सीएम केजरीवाल ने इस दौरान दावा किया कि बड़ी संख्या में गुजरात में भाजपा के कई कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं.

मैं एहसान फरामोश नहीं हूं- केजरीवाल

केजरीवाल ने गुजरात में सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं एहसान फरामोश नहीं हूं और आप सभी की सभी मांगों को चुनाव जीतने पर मैं एक महीने के अंदर पूरा करूँगा. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मनोज सोराठिया पर हुए हमले को लेकर भी दुःख जताया है. दिल्ली सीएम ने कहा, ये गुजरात और हिंदू संस्कार नहीं हैं. उन्हें (BJP को) अपनी हार दिखाई दे रही है, इस कारण पार्टी के नेताओं पर हमले हो रहे हैं, लेकिन हम डरते नहीं हैं और हमें संयम रखना आता है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, जब चुनाव होगा तो हमें बटन दबाकर अपना गुस्सा निकालना है. वह आगे कहते हैं कि हम कांग्रेस नहीं हैं। इसलिए अपने तौर तरीके बदल लीजिए, हम डरने वाले नहीं हैं। हम सरदार पटेल को मानते हैं.

 

सूरत में 7 सीटें जीतेगी आप

इसी कड़ी में आगे केजरीवाल ने कहा, हमने एक सर्वे करावाया है जिसमें सूरत की 12 में से सात सीटें आम आदमी पार्टी जीतने वाली है. उन्होंने आगे कहा, हमारे पास वक्त कम है, इसलिए आप सभी अपने-अपने स्तर पर प्रचार कीजिये. उन्होंने कहा, 27 साल तक भाजपा ने कर्मचारियों के लिए कुछ भी नहीं किया है. चुनाव के तीन महीने पहले फिर से इन्हें लॉलीपाप देंगे।

 

रेवाड़ी कल्चर पर क्या बोले केजरीवाल?

आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, मैं देता हूं तो कहते है फ्री की रेवड़ी, तुमको 4 हजार यूनिट फ्री में मिलती है. पर कहते है जनता को 300 यूनिट नही मिलनी चाहिए. खुद जहाज में फ्री में घूमते है,मैं बस फ्री करता हू तो कहते है रेवड़ी बांट रहा है. हम तो फ्री की रेवड़ी बांटेंगे,तुम अपने मंत्रियों को दो हम जनता को देंगे.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement