Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Rajasthan : प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने पीटा, किया निर्वस्त्र

Rajasthan : प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने पीटा, किया निर्वस्त्र

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक युवक के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया. ख़बरों की मानें तो यह युवक प्रेमिका से मिलने आया था जिसके पकड़े जाने पर प्रेमिका के गांव वालों ने युवक को निर्वस्त्र करके ना केवल उसके बाल काटे बल्कि […]

Advertisement
Rajasthan : प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने पीटा, किया निर्वस्त्र
  • September 3, 2022 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक युवक के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया गया. ख़बरों की मानें तो यह युवक प्रेमिका से मिलने आया था जिसके पकड़े जाने पर प्रेमिका के गांव वालों ने युवक को निर्वस्त्र करके ना केवल उसके बाल काटे बल्कि उसके साथ मारपीट भी की.

ये है पूरा मामला

ये घटना मोहनगढ़ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर स्थित हमीरनाडा गांव की है. जानकारी के मुताबिक़ 20 जेजेडब्ल्यू निवासी एक युवक हमीरनाडा में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. जैसी ही प्रेमिका के गांव वालों को इस बात की भनक लगी वैसे ही उन्होंने युवक को पकड़ लिया. फिर युवक को सबके सामने निर्वस्त्र करके उसके बाल काटे गए और उसके साथ जमकर मारपीट की गई. इतना ही नहीं इसके बाद जब गांव वालों की नाराज़गी तक कि उसकी मोटरसाइकिल को भी जला दिया गया. सोशल मीडिया पर इस मारपीट से जुड़े दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

बाइक में लगाई आग

वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय पुलिस भी एक्टिव हो गई जहां पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को 6 से 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब जैसलमेर से ऐसी घटना सामने आई है. बीते दिनों भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां सोजियों की ढाणी में बस्ती गांव के युवक के साथ लोगों ने मारपीट की थी, उसे भी निर्वस्त्र कर पीटा गया था और बाल काट दिए गए थे. इतना ही नहीं पीड़ित का एक अश्लील वीडियो भी बनाया गया था. अब यह मामला सामने आया है.

इससे पहले, उदयपुर से भी चरित्र पर संदेह को लेकर शख्स ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को बंधक बनाया था. शक्की पति ने अपनी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पेड़ से करीब 5 घंटों तक बाँध कर पीटा भी था.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement