Uttar Pradesh: यूपी में भी होगा राजधानी क्षेत्र, दिल्ली-NCR की तरह बनेगा लखनऊ-SCR

Uttar Pradesh: लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि एनसीआर की तर्ज पर अब यूपी की राजधानी लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन बनेगा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर हरी झंडी दे दी है। सीएम योगी ने अधिकारियों को इस बाबत एक प्रपोजल बनाने को कहा है। इन क्षेत्रों को किया जाएगा शामिल बताया जा […]

Advertisement
Uttar Pradesh: यूपी में भी होगा राजधानी क्षेत्र, दिल्ली-NCR की तरह बनेगा लखनऊ-SCR

Vaibhav Mishra

  • September 3, 2022 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Uttar Pradesh:

लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि एनसीआर की तर्ज पर अब यूपी की राजधानी लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन बनेगा। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर हरी झंडी दे दी है। सीएम योगी ने अधिकारियों को इस बाबत एक प्रपोजल बनाने को कहा है।

इन क्षेत्रों को किया जाएगा शामिल

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश स्टेट कैपिटल रीजन में राजधानी लखनऊ के पास में स्थित जिलों को शामिल किया जाएगा। जिसमें बाराबंकी, कानपुर और उन्नाव का नाम शामिल है। माना जा रहा है कि योगी सरकार की इस योजना से लखनऊ के आस-पास के इलाकों में विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी। इससे सरकारी योजना का भी विस्तार होगा। जानकारी के मुताबिक इसी प्लान के तहत कानपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन की तलाश का काम शुरू हो गया है।

राजधानी लखनऊ का विस्तार जारी

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ का लगातार विस्तार जारी है। शहर के विकास क्षेत्र में बाराबंकी, बक्शी का तालाब और मोहनलालगंज सीमा के बीच तेजी से प्लाटिंग की जा रही है। एससीआर बनने के बाद जमीन के इस्तेमाल के साथ ही नक्शा पास कराने की जिम्मेदारी किसी एक संस्था को सौंपी जा सकती है।

लखनऊ मेट्रों के दूसरे चरण का प्रस्ताव मांगा

सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, आवास विकास परिषद व सभी शहरी विकास प्राधिकरणों की समीक्षा की। जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों से लखनऊ मेट्रो के दूसरे चरण का प्रस्ताव मांगा है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement