Advertisement

Asia Cup 2022: इस पूर्व खिलाड़ी ने आवेश खान पर दिया बड़ा बयान, कहा- भारत की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं…

  नई दिल्ली। यूएई में श्रीलंका की अगुवाई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मुकाबले रविवार से शुरू हो जाएंगे. भारत का पहला मुकाबला कल यानी 4 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने आवेश खान के प्रदर्शन को लेकर बड़ा […]

Advertisement
Asia Cup 2022: इस पूर्व खिलाड़ी ने आवेश खान पर दिया बड़ा बयान, कहा- भारत की प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं…
  • September 3, 2022 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। यूएई में श्रीलंका की अगुवाई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 के मुकाबले रविवार से शुरू हो जाएंगे. भारत का पहला मुकाबला कल यानी 4 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने आवेश खान के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान

बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोहन गावस्कर ने आवेश को लेकर कहा कि, इस समय टीम इंडिया की टी20 प्लेइंग इलेवन में आवेश खान फिट नहीं बैठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवेश को टी20 विश्व कप में खेलने के लिए अभी और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है.

आवेश को बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत

वहीं, रोहन गावस्कर ने आगे कहा कि आवेश अभी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सही से फिट नहीं बैठ पा रहे हैं. खबरों के मुताबिक उन्होंने कहा कि, ”मुझे लगता है कि आवेश को टी20 विश्व कप की टीम में खेलले के लिए और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. मुझे लगता है सलेक्टर्स के साथ-साथ अधिकतर लोगों के दिमाग में यह बात है कि आवेश अभी प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं.

भुवनेश्वर खेलेंगे वर्ल्ड कप

रोहन ने बातचीत करते हुए कहा कि, “तेज रफ्तार और बेहतरीम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी टीम में शामिल नहीं हैं, आपको लगता है कि जसप्रीत जैसा कोई प्लेइंग इलेवन में आएगा? वहीं भुवनेश्वर कुमार भी हैं. भुवनेश्वर ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले थे. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है.

गौरतलब है कि आवेश का हालिय प्रदर्शन अधिक प्रभावी नहीं रहा है. उन्होंने एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 53 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 19 रन देकर एक विकेट चटकाया. हालांकि इससे पहले वे जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच में 66 रन लुटा चुके हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement